अंडर-14 नेशनल बॉक्सिंग में यमन का चयन
26 से 31 तक होगी प्रतियोगिता
चक्रधरपुर. सेरसा बॉक्सिंग एकेडमी के प्रतिभाशाली बॉक्सर एमडी यमन रजा का चयन 69वीं एसजीएफआइ स्कूल बॉक्सिंग नेशनल चैंपियनशिप 2025-26 के लिए हुआ है. यमन अंडर-14 (36-38 किग्रा) बालक वर्ग में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे. यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में आयोजित होगी. यमन के चयन से सेरसा बॉक्सिंग एकेडमी, चक्रधरपुर सहित पूरे पश्चिम सिंहभूम जिले में खुशी का माहौल है. उन्होंने लगातार मेहनत, अनुशासन और उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर राज्य स्तर पर अपनी पहचान बनायी है, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें अब राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर मिला है. इस अवसर पर सेरसा के संयुक्त सचिव तेज प्रताप सिंह, बॉक्सिंग सचिव भूषण प्रसाद, रेलवे के बॉक्सर विकास दहिया तथा पश्चिम सिंहभूम के कोच एमडी तबरेज़ हामिद ने यमन रजा को शुभकामनाएं दीं. सभी ने विश्वास जताया कि यमन राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर राज्य और जिले का गौरव बढ़ायेंगे. कोच एमडी तबरेज हामिद ने बताया कि यमन ने प्रशिक्षण के दौरान कड़ी मेहनत की है और तकनीकी व शारीरिक दृष्टि से स्वयं को मजबूत बनाया है. उन्होंने कहा कि यमन रजा इस प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर झारखंड, पश्चिम सिंहभूम और चक्रधरपुर का नाम रोशन करेंगे. सेरसा बॉक्सिंग एकेडमी के पदाधिकारियों और खेलप्रेमियों ने आशा जतायी है कि यमन आत्मविश्वास के साथ रिंग में उतरेंगे और पदक जीतकर जिले को गौरवान्वित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

