नोवामुंडी. नोवामुंडी प्रखंड क्षेत्र के हतनाबेड़ा गांव के मां समलेश्वरी मंदिर का वार्षिकोत्सव शनिवार को धूमधाम से मनाया गया. मंदिर के पुजारी हालदार, गंगाधर, श्रीकांत, कैलाश, सुभाष और रमाकांत ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा संपन्न करायी. जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकु व चाईबासा के पूर्व आइपीएस ऑफिसर जेबी तुबिड ने मां के चरणों में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया. भोग के रूप में खिचड़ी, पूरी, खीर व सब्जी का प्रसाद ग्रहण किया. इस अवसर पर मां के दरबार में भक्तों के भीड़ उमड़ पड़ी. विभिन्न समितियों की ओर से भक्तों के बीच पेयजल व फल वितरण किया गया. गौड़ युवा सामाजिक संगठन की ओर से चना, गुड़, बादाम और पेयजल का नि:शुल्क वितरण किया गया. जीएस क्लब बड़ाजामदा की ओर से सभी भक्तों के लिए भोग का वितरण, मां समलेश्वरी पूजा समिति कलाइया व डांगोवापोसी मगदा गौड़, जोड़ा गौड़ युवा समिति धर्मडीह, सरायकेला, जय मां समलेश्वरी युवा समिति निश्चिंतपुर मालुका की ओर से भी मां के दरबार में आये भक्तों के लिए नि:शुल्क जल, फल, प्रसाद की व्यवस्था की गयी थी. कीर्तन का हुआ आयोजन श्री श्री राधा कृष्ण संकीर्तन कोटगढ़ समाज की ओर से कीर्तन का लोगों ने आनंद लिया. रात्रि में पाला व सत्यनारायण पूजा का भी आयोजन किया गया. मंदिर परिसर में पूजा-पाठ की सामग्रियों की दुकानों के साथ-साथ आइसक्रीम,चाट, पकौड़े, मनिहारी व फल-फूल की दुकानें भी लगी थीं. थानेदार बाॅस मुंडू के नेतृत्व में जेटेया पुलिस-प्रशासन मेला परिसर में मुस्तैद दिखा. वार्षिक पूजा को सफल बनाने में मंदिर के सभी सदस्यों का काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा. पूजा समिति की ओर से छोटे-बड़े वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गयी थी, ताकि किसी को परेशानी नहीं हो. —————— होनहार विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत इस अवसर पर मंदिर परिसर में छात्राओं को स्कॉलरशिप प्रदान की गयी. स्कॉलरशिप वितरण दिवंगत श्रीमती देवी की याद में उनकी पुत्री गुट्टू साई चाईबासा निवासी पदमश्री गोप के द्वारा किया गया. मगदा गौड़ की छात्राएं, जिन्होंने मैट्रिक और इंटर-2024 की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है, उनको 2500 रुपये तथा 60% से 80% तक नंबर प्राप्त करने वाली छात्राओं को 1000 रुपये और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. पदमश्री गोप ने बताया कि यह पुरस्कार देने का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 में जो छात्राएं मैट्रिक और इंटर में अच्छे नंबरों से पास करेंगी, उनको अगले साल मां समलेश्वरी मंदिर के वार्षिकोत्सव में पुरस्कृत किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है