चाईबासा. लातेहार के महुआडांड़ में 7 दिसंबर को आयोजित 17वीं झारखंड क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम जिला के 14 खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में महिला खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने ग्रुप में ओवरऑल चैंपियन बनीं. वहीं पुरुष वर्ग के 10 किमी में लालू कालुंडिया ने कांस्य पदक जीता. अंडर 16 बालिका वर्ग के 2 किमी में पूजा महतो ने कांस्य पदक जीतकर जिला का नाम रोशन किया. अंडर-20 बालक वर्ग में मांगू ईचागुटू चौथा स्थान एवं सन्नी कोड़ा पांचवें स्थान पर रहे. अंडर-20 बालिका वर्ग में चोमन सुंडी पांचवें स्थान पर रहीं. लालू कालुंडिया, बा माई तिरिया, दिलकी पारेया, मांगू इचागुटू, सन्नी कोड़ा, चोमन सुंडी का चयन राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता के लिए हुआ. कोच अजय नायक ने बताया कि ये सभी खिलाड़ी 22 जनवरी को रांची में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे. जिला के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुए पश्चिमी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक सांसद जोबा माझी, संरक्षक विधायक जगत माझी, उद्योगपति मुकुंद रुंगटा, अनिल खिरवाल अध्यक्ष नितिन प्रकाश उपाध्यक्ष निरज संदवार ने बधाई दी है.
क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में पानो को कांस्य पदक
सरायकेला. 17वीं झारखंड राज्य क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप का समापन रविवार को लातेहार के महुआडांड़ में हुआ. इसमें सरायकेला-खरसावां जिला के एथलेटिक्स टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. महिला वर्ग के 10 किमी में पानो बास्के ने कांस्य पदक हासिल किया. जिला एथलेटिक्स टीम महिला ग्रुप में उपविजेता रही. वहीं, रांची में 24 जनवरी को आयोजित नेशनल क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में जिले की तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जिसमें महिला वर्ग 10 किमी में पानो बास्के, नलिता सिंह मुंडा व अंडर-20 बालक वर्ग 8 किमी में मुकेश कुमार शामिल हैं. यह जानकारी एसोसिएशन के सचिव सिकंदर महतो ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

