32.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News: झारखंड में भाजपा की स्थिति और खराब होगी : मंत्री

डोबरोबासा गांव में झामुमो जिला समिति के स्वागत एवं अभिनंदन समारोह को मंत्री ने किया संबोधित

Audio Book

ऑडियो सुनें

चाईबासा.देश में जिस प्रकार की स्थिति बनी है तथा झारखंड में सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रभाव व झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के बढ़ते जनाधार से राज्य में भाजपा की स्थिति और खराब होगी. डोबरोबासा गांव स्थित एक होटल में झामुमो जिला समिति की ओर से आयोजित स्वागत एवं अभिनंदन समारोह में मंत्री दीपक बिरूआ ने यह बातें कही.श्री बिरुआ ने कहा कि झामुमो कार्यकर्ताओं को राज्य सरकार की ओर से चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच ले जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित जिला समिति में नये- पुराने कार्यकर्ताओं को सम्मान देने का कार्य करने की जरूरत है. वहीं विधायक निरल पूरती ने कहा कि हेमंत सरकार में सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीति क्षेत्र में बदलाव आया है. इसके तहत आधी आबादी को मंईयां सम्मान योजना से सम्मान देने का कार्य चल रहा है. इससे महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में क्रांति आयी है. विधायक जगत माझी ने कहा कि हेमंत सरकार जिले में कृषि व सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में कई जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है. झामुमो कार्यकर्ताओं को आम जनता तक लाभ पहुंचाने की दिशा में कार्य करने की जरूरत है.

रांची अधिवेशन में जिले के 150 कार्यकर्ता लेंगे भाग

जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि रांची में होने वाले झामुमो के महाधिवेशन में जिले से 150 प्रतिनिधि भाग लेंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से केंद्रीय नेतृत्व ने जिला समिति को कार्यभार दिया है, उसी प्रकार से जिले के झामुमो कार्यकर्ता सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे. समारोह को आंदोलनकारी चिह्नितिकरण आयोग के सदस्य भुनेश्वर महतो ने भी संबोधित किया. संचालन जिला उपाध्यक्ष दीपक प्रधान ने किया. धन्यवाद ज्ञापन जिला सचिव राहुल आदित्य ने किया. मौके पर जिला परिषद अध्यक्षा लक्ष्मी सुरेन, सुभाष बनर्जी, मोनिका बोईपाई, जिला उपाध्यक्ष दीपक प्रधान, जिला सचिव राहुल आदित्य, सह सचिव विश्वनाथ बाड़ा, जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी, दिनेश चंद्र महतो, विकास कुमार गुप्ता समेत जिले के प्रखंड एवं नगर समिति के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel