चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित भगवान बिरसा मुंडा प्रतिमा स्थल पर सोमवार को ई-रिक्शा चालक संघ की कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मंगल सरदार ने की. बैठक में सड़क सुरक्षा अभियान एवं नये रूट चार्ट और किराया निर्धारण को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. अध्यक्ष मंगल सरदार ने ई-रिक्शा मालिकों और चालकों से कहा कि 18 वर्ष से कम आयु के किसी व्यक्ति को ई-रिक्शा चलाने की अनुमति न दें. यदि किसी नाबालिग द्वारा वाहन चलाने से दुर्घटना होती है, तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी मालिक की होगी.सवारी वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करें
उन्होंने कहा कि नशा या शराब सेवन कर ई-रिक्शा चलाना पूरी तरह वर्जित है, क्योंकि इससे दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है. चालकों को वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने की भी सलाह दी गयी. संघ ने सभी चालकों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए सावधानीपूर्वक वाहन चलाने का आग्रह किया. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि महंगाई और बढ़ते परिचालन खर्च को देखते हुए रूट चार्ट के आधार पर किराया दरों में संशोधन किया गया है. संघ ने यह भी निर्णय लिया कि 5 वर्ष से अधिक आयु के सभी यात्रियों से किराया लिया जायेगा.नयी दरों की सूची
पवन चौक से आसनतालिया – 20पवन चौक से रामचंद्रपुर – 20
पवन चौक से सरना चौक – 20पवन चौक से कुसुमकुंज – 20
पवन चौक से रेलवे स्टेशन – 20केबिन से भगत सिंह चौक – 20बैठक में उपाध्यक्ष विक्की मुखी, तुरी गागराई, संगठन सचिव मो सोयब , सावन मुंडा, प्रवक्ता देवेंद्र साव, प्रशासनिक प्रभारी दिनेश गुप्ता, सलहकार पवन सिंह, संगठन सचिव मो शोयब, उपाध्यक्ष कुर्बान, पिंकू बर्मन, रिकू डे, रोशन साव, राजेश बोदरा, वीरबल हाइबुरु, मनोज दास,सुखलाल गोप, रिंकू महतो, रितेश दास, सुप्रीत यादव, मनोज राम, शंकर चौधरी, संतोष तांती, सरफ़राज़ हुसैन, मदन करवा, अमित कुमार, परमेश्वर मुखी, निर्मल प्रधान, रवि गुप्ता, अन्थोनी, बीरेंदर तांती, गोविन्द सूरेन, सत्यनारायण सिंह देव, काली लोहार, रामचंद्र समद, मो नैयम खान, डेविड कुमार, बिकास दास, सोंजा दास, छोटू मुखी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

