23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : टुकनी लोमगा हत्याकांड का आरोपी गया जेल

नशे में वृद्धा की कर दी हत्या, आरोपी ने स्वीकारा जुर्म

सोनुआ.

गुदड़ी थाना के बुरुगुलिकेरा गांव के रायदा वनग्राम के समीप शुक्रवार शाम को खेत से घर लौट रही वृद्धा महिला टुकनी लोमगा (70) की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में गुदड़ी पुलिस ने आरोपी गोमिया होरो (55) को रविवार जेल भेज दिया है. इस मामले में आरोपी गोमिया होरो ने शनिवार दोपहर में गुदड़ी थाना पहुंच थाना में सरेंडर करने के साथ वृद्ध महिला की हत्या को लेकर आरोप स्वीकार किया था. इस हत्याकांड में मृतक की पुत्रवधू सुकुवारो लोमगा के बयान पर गुदड़ी थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. हत्याकांड के बाद बेटी दसमा लोमगा डर से अपने बच्चों के साथ अपने रिश्तेदार के घर सारुगाड़ा भाग गयी है. खेत से लौटने के दौरान घात लगाये गोमिया ने पत्थर से किया वार

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वृद्ध महिला टुकनी लोमगा अपनी बेटी दसमा लोमगा व बहू सुकुवारो लोमगा व दसमा के बच्चों के साथ शुक्रवार को जानवरों के चराने व धान काटने के लिए शुक्रवार को खेत गयी थी. घर लौटने के दौरान टुकनी लोमगा सभी से काफी पीछे रह गयी. बहू और बेटी घट लौटकर काम में व्यस्त हो गये. शाम करीब सात बजे कुछ ग्रामीणों ने हत्या की जानकारी परिजनों को दी. तभी बेटी दसमा लोमगा व बहू सुकुवारो लोमगा घटनास्थल के पास पहुंचे. यहां पर वे गोमिया होरो टुकनी लोमगा की हत्या कर घटनास्थल के पास खड़ा था. उसे देखकर डर से बेटी दसमा लोमगा घर नहीं लौट कर जंगल के रास्ते की ओर भाग गयी. दसमा लोमगा अब गुदड़ी थाना क्षेत्र सारुगाड़ा में होने की सूचना पुलिस ने दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel