चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर पावर हाउस में सोमवार को रेल फीडर पर 10 एमवीए क्षमता का नया पावर ट्रांसफाॅर्मर लगाया गया. इसके लिए सुबह 10 से रात 8 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. कार्य के दौरान विभाग के पदाधिकारी और बिजली मिस्त्री मौजूद रहे. दो हाइड्रा मशीनों की मदद से सबसे पहले पुराने पावर से ट्रांसफाॅर्मर हटाया गया और फिर उसकी जगह नया ट्रांसफाॅर्मर स्थापित किया गया. करीब 10 घंटे तक चले इस कार्य के दौरान शहर और ग्रामीण इलाकों में अंधेरा छाया रहा. तेज धूप और 35 डिग्री सेल्सियस की गर्मी में बिजली गुल रहने से आमजन बेहाल रहे. न घर में पंखा चल सका और न ही कूलर-एसी, जिसके कारण लोग घर से बाहर निकलने को विवश हो गए.दुकानों व प्रतिष्ठानों में उपकरण बंद रहे, परेशानी
व्यवसायियों को भी बिजली कटौती का खामियाजा भुगतना पड़ा. दुकान और प्रतिष्ठानों में उपकरण बंद रहे, जिससे कारोबार प्रभावित हुआ. खासकर ठंडे पेय पदार्थ, आइसक्रीम और अन्य बिजली-निर्भर कारोबार करने वालों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा. स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे भीषण गर्मी में पूरे दिन बिजली कटौती से बच्चों और बुजुर्गों को सबसे अधिक दिक्कत हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

