चक्रधरपुर. पोड़ाहाट अनुमंडल के चक्रधरपुर, आनंदपुर, सोनुआ, गोइलकेरा, मनोहरपुर, बंदगांव, गुदड़ी के अलावा चक्रधरपुर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार को हर्षोल्लास से दीपावली मनायी गयी. लोगों ने शुभ मुहूर्त में सुख-शांति एवं समृद्धि के लिए महालक्ष्मी की पूजा-अर्चना की. पूजा के बाद लोगों ने दीये जलाकर घर आंगन को रौशन किया. लोंगों ने अपने-अपने घरों के आंगन एवं द्वार पर रंगोली बनायी. लोगों ने केला एवं आम पत्ता से अपने-अपने घरों को सजाया. शाम ढलने के बाद लोगों ने अपने-अपने घरों में दीया जलाकर दीपावली की खुशियां मनायी. पूजा-अर्चना के बाद लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां बांटी. बच्चों व युवाओं ने अपने दोस्तों के साथ खूब आतिशबाजी की. दीपावली को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर रहा. सुबह से ही मिठाई की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ लगी थी. चक्रधरपुर के मुख्य बाजार, बाटा रोड, कपड़ा पट्टी, तंबाकू पट्टी, एतवारी बाजार में लोगों ने लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा, पूजा सामग्री, लाई, फूलमाला सहित अन्य पूजन सामग्री की खरीदी की. बाजारों में मेले जैसा माहौल रहा. वहीं लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस रात भर गश्ती करती रही.देर रात तक मंदिरों व पंडालों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ चक्रधरपुर. मां काली मंदिर और पंडालों में भक्तों ने देर रात-पूजा अर्चना के उपरांत माथा टेक मां काली से आशीर्वाद लिया. मंदिरों में शाम से ही भक्तों का आवागमन शुरू हो गया. वहीं पंडालों में देर रात तक पूजा अर्चना की गयी. चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन समीप मां काली पंडाल का उद्घाटन डीआरएम तरुण हुरिया ने किया. न्यू ग्रीन क्लब आरई कॉलोनी मां काली मंदिर का पंडाल का उद्घाटन रेलवे के सीनियर डीसीएम ने किया. देर रात मां काली की पूजा की हुई. श्रद्धालुओं ने मां काली की पूजा कर सुख-समृद्धि मांगी. दूसरी ओर गांवों में भी बंदना पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. मंगलवार की सुबह से ही कृषि यंत्रों को साफ सुथरा कर आंगन के तुलसी ढीप के सामने रखा गया. गोहाल में पूजा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

