जैंतगढ़. वंदना पर्व पर 23 अक्तूबर को सियालजोड़ा में कुड़माली बंगला झूमर का सांस्कृतिक आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर मयूरभंज जिले के रायरंगपुर क्षेत्र के प्रसिद्ध झूमर कलाकार झिल्ली, पूजा, रेखा और अजू कुमार के नेतृत्व में मॉडर्न झूमर टीम को आमंत्रित किया गया है, जो अपनी मनमोहक प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे. जानकारी के अनुसार, सियालजोड़ा में वंदना पर्व 21 से 23 अक्तूबर तक पारंपरिक श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है. पर्व के समापन दिवस यानी 23 अक्तूबर को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सियालजोड़ा नवयुवक कमेटी भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर ही है. इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों लोग एकत्रित होकर झूमर की थाप पर थिरकेंगे. आयोजन को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. कार्यक्रम की जानकारी नवयुवक कमेटी के सदस्य रवि महतो ने दी. उन्होंने बताया कि वंदना पर्व हमारी संस्कृति और एकता का प्रतीक है, जिसे पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

