15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : ””शहीद पुलिसकर्मी हमारे प्रेरणास्रोत””

चाईबासा. पुलिस केंद्र में शहीद संस्मरण दिवस पर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

चाईबासा. चाईबासा स्थित पुलिस केंद्र में मंगलवार को पुलिस संस्मरण दिवस पर मनाया गया. कोल्हान रेंज के डीआइजी अनुरंजन किस्पोट्टा, एसपी अमित रेणु, पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों ने शहीद पुलिसकर्मियों को सोमवार को श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम की शुरुआत दो मिनट का मौन रखकर हुई. शहीद परिवारों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया और उनके साथ संवाद भी हुआ. अधिकारियों ने उनकी समस्याएं सुनीं और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. डीआइजी किस्पोट्टा ने कहा कि शहीदों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता व पुलिस बल के लिए हमेशा प्रेरणा-स्रोत हैं. उन्होंने बताया कि ड्यूटी के दौरान शहीद हुए 14 पुलिसकर्मियों के आश्रितों को सम्मानित किया गया. वहीं, एसपी अमित रेणु ने कहा कि शहीद पुलिसकर्मी देश की असली वीरता के प्रतीक हैं, जिनकी याद हमेशा बनी रहेगी.

कार्यक्रम में ये थे मौजूद :

कार्यक्रम में डीएसपी प्रदीप चौधरी, विनोद कुमार, परिचारी प्रवर मंशु गोप, परिचारी संतोष कुमार, प्रतीक कुमार, सुनील किस्पोट्टा, पुलिस मेंस एसोसिएशन चाईबासा के अध्यक्ष प्रदीप ओलिभर मिंज, उपाध्यक्ष किशुन मुर्मू, मंत्री तारा चांद महतो, कोषाध्यक्ष सुरेश चंद्र मांझी, संयुक्त सचिव अनुप लकड़ा, केंद्रीय सदस्य हव मो हजरत अंसारी और अंकेक्षक जगन्नाथ तिरिया के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी व बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी, जवान और शहीदों के परिजन उपस्थित थे.देश की सेवा में प्राण न्योछावर करने वाले पुलिसकर्मियों को स्मरण किया

पुलिस लाइन दुगनी में आयोजित पुलिस संस्मरण दिवस समारोह में कर्तव्यपथ पर शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर एसपी मुकेश कुमार लुणायत सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित रहे. एसपी ने कहा कि जिन पुलिसकर्मियों ने देश की सेवा में अपने प्राण न्योछावर किये हैं, उनकी स्मृति में यह दिवस मनाया जाता है. खास तौर पर सरायकेला-खरसावां जिले के शहीद पुलिसकर्मियों को याद करते हुए उनके परिजनों को सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम में एसडीपीओ समीर संवैया, डीएसपी प्रकाश उरांव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel