15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : आदिवासियों के अधिकारों का हो रहा हनन

झारखंड पुनरुत्थान अभियान व खूंटकट्टी रैयत रक्षा समिति की ओर से रघुनाथपुर स्थित बारुड़साईं में रविवार को विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया.

चाईबासा.

झारखंड पुनरुत्थान अभियान व खूंटकट्टी रैयत रक्षा समिति की ओर से रघुनाथपुर स्थित बारुड़साईं में रविवार को विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. आयोजन स्थल के समीप हो रीति-रिवाज से मरांगबोंगा की पूजा हुई. मौके पर शिबू सोरेन की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गयी. कार्यक्रम में कोल्हान के जल, जंगल, जमीन यानी भू-संपदा के रक्षा करने की चुनौती, कोल्हान सदियों से प्रचलित प्रवृत्त मानकी-मुंडा स्वशासन प्रथा के तहत लिये जाने वाले अधिकार पर हस्तक्षेप करने से उत्पन्न संकट, आदिवासी-मूलवासियों के खाद्य सुरक्षा संप्रभुता और पर्यावरण संरक्षण आधारित सांस्कृतिक, धार्मिक अस्तित्व पर खतरा पर परिचर्चा व समीक्षा हुई.

अभियान के केंद्रीय महासचिव अमृत माझी ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासियों की अधिकार पर परिचर्चा, नाच-गान, खेल-कूद का आयोजन किया जाता है. सरकार, सामाजिक संगठन और राजनीतिक दल आदिवासियों की हित के लिए बड़े वादे और घोषणा करती है. लेकिन, अगले दिन से आदिवासियों के अधिकारों का हनन शुरू हो जाता है. अभियान के केंद्रीय अध्यक्ष सन्नी सिंकु, रैयत रक्षा समिति के अध्यक्ष बलभद्र सवैंया, प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव सुरेश सवैंया, चंद्र मोहन बिरुआ ने भी संबोधित किया. मौके पर केंद्रीय सदस्य सुमंत ज्योति सिंकु, जिलाध्यक्ष नारायण सिंह पूर्ति, ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बसंत तांती, जिला कार्यालय सचिव शैली शैलेंद्र सिंकु, जिला उपाध्यक्ष विकास केराई, जगन्नाथपुर प्रखंड अध्यक्ष विनीत लागुरी, झींकपानी प्रखंड अध्यक्ष संतोष सवैया, सदर प्रखंड अध्यक्ष सूरा पूर्ति, विश्वनाथ बोबोंगा, अरिल सिंकु, सरायकेला खरसावां जिलाध्यक्ष सुरेश महतो, संदीप महतो, मनोज जामुदा, शिशिर सिंकु, धर्मेश सिंकु, रैयत रक्षा समिति के सचिव केदारनाथ कालुंडिया, कमल सावैयां, टाटा सावैयां, राजीव सावैयां, जनार्दन सावैयां, महेश गोप, नीतिमा सावैयां, सनातन सावैयां, शकुंतला सावैयां, सरस्वती सावैयां, आदिवासी हो समाज सेवानिवृत्ति संगठन से मुनेश्वर पूर्ति, बालकिशन सिंकु, मोटाय पूर्ति सहित हजारों महिला-पुरुष उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel