13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : मुंडाओं की बर्खास्तगी का आदेश बर्दाश्त नहीं

मानकी- मुंडा संघ कोल्हान पोड़ाहाट केंद्रीय समिति की संघ के अध्यक्ष गणेश पाट पिंगुवा की अध्यक्षता में मासिक बैठक हुई.

चाईबासा.

मानकी- मुंडा संघ कोल्हान पोड़ाहाट केंद्रीय समिति की संघ के अध्यक्ष गणेश पाट पिंगुवा की अध्यक्षता में मासिक बैठक हुई. रेस्ट हाउस चाईबासा में आयोजित बैठक में विभिन्न मौजा के मानकी -मुंडाओं ने अपनी अपनी राय देते हुए कहा कि मानकी-मुंडा व्यवस्था वंशानुगत है जो कि एकरारनामा ( रिकाॅर्ड ऑफ राइट्स) के तहत है. सभी मानकी- मुंडाओं द्वारा अपने- अपने मौजा में पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र के पारंपरिक स्वशासन ग्राम सभा के तहत ही गांव में विकास से लेकर न्याय का कार्य नि:स्वार्थ भाव से किया जा रहा है. संघ ने नाराजगी जताते हुए कहा कि मानकी- मुंडाओं के प्रति किसी न किसी विषय को लेकर लगातार जिला प्रशासन की ओर से बर्खास्तगी का आदेश दिया जाना बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. मानकी-मुंडाओं ने कहा कि मानकी मुंडा कोल्हान-पोड़ाहाट केंद्रीय समिति की अवधि समाप्त हो चुकी है. इसलिए संघ का पुनर्गठन 13 सितंबर के मासिक बैठक में संघ के नियम अनुसार किया जायेगा.

बैठक में कालीचरण बिरूवा, चंदन होनहागा, रामेश्वर सिंह कुंटिया, गोविंद पुरती, बागुन जामुदा, सोमनाथ सिंकु, लेमसा पुरती, शत्रुघ्न कुंकल, सच्चिदानंद ईचागुटू, श्याम चरण लागुरी, जयमंत एक्का, सुरेश बुड़ीऊली, सुधीर बुड़ीउली, बानसिंह सुरीन, मंगल पुरती, लक्ष्मण बालमुचू, भगवान बिरूवा, अजीत कुमार सिंकु आदि मानकी-मुंडा व डाकुवा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel