चाईबासा. झींकपानी में जनरल ऑफिस के सामने जमीन पर ट्रक पार्किंग मद में पैसा वसूली के आरोप पर जिला परिषद सदस्य जॉन मिरन मुंडा ने मंगलवार को अंचलाधिकारी सीमा आइंद को मामले से अवगत कराया. जिप सदस्य ने बताया कि झींकपानी के कमल कुमार मुंडा ने हमारे खानदान से नहीं है. इसका प्रमाण 1964 के सेटलमेंट की खाता संख्या 246 में भुइया हो जिंदा था, जो हमारे खानदान से आते हैं. उनकी कोई संतान नहीं थी. जो दावेदारी पेश कर हमारी 246 खाता संख्या पर हक जता रहे हैं. उन्हें गाय-बैल चराने के लिए रखा गया था. एक गांव के दो नाम के आदमी का मामला को उठाकर कमल मुंडा जिला प्रशासन को दिग्भ्रमित करने का काम कर रहा है. वह सरकारी शिक्षक भी है. जॉन मिरन मुंडा ने मांग की है कि सरकारी नौकर का जिला प्रशासन से सही तथ्य छुपाने और जालसाजी के मामले में केस दायर कर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. एसीसी पार्किंग स्थल खाता संख्या 246 का मामला उपायुक्त चाईबासा कोर्ट लंबित है. ऐसे में अंचल कार्यालय में मामले को उठाना गलत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

