13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : श्रीमद् भागवत कथा कल से, निकलेगी भव्य कलश यात्रा

ओडिशा के कथा व्यास जीतू दास महाराज कथा का वाचन करेंगे

चक्रधरपुर. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर चक्रधरपुर में इस वर्ष श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ किया जायेगा. यह धार्मिक अनुष्ठान 30 अक्तूबर से 5 नवंबर तक पोड़ाहाट स्टेडियम में आयोजित होगा. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. आयोजन को लेकर पोड़ाहाट स्टेडियम में विशाल पंडाल बन रहा है. भंडारा और रसोई को लेकर भी पंडाल बन रहे हैं.

कृष्ण लीला का भी आयोजन होगा

श्रीमद् भागवत कथा के साथ श्रीकृष्ण लीला का भी आयोजन होगा. 30 अक्तूबर को 1001 श्रद्धालुओं द्वारा कलश यात्रा निकाली जायेगी. आयोजन समिति के अनुसार ओडिशा के प्रसिद्ध कथा व्यास पूज्य पंडित जीतू दास महाराज श्रीमद् भागवत कथा का वाचन करेंगे. शाम छह बजे से रात 9 बजे तक नाट्य श्री देवराज क्षत्रिय महाराज के निर्देशन में श्रीकृष्ण लीला का मनमोहक मंचन किया जायेगा. कार्यक्रम की शुरुआत 30 अक्तूबर की सुबह 8.30 बजे कलश यात्रा के साथ होगी. हर दिन सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक कथा का आयोजन होगा. इसके उपरांत प्रसाद वितरण किया जायेगा. वहीं शाम 6 बजे से लेकर रात 9 बजे तक कथा के साथ-साथ श्रीकृष्ण लीला मंचन और भंडारे का आयोजन होगा. कथा के अंतिम दिन 5 नवंबर को हवन एवं विशाल भंडारा का आयोजन होगा. आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से इस पवित्र साप्ताहिक कथा में भारी संख्या में शामिल होने और सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में योगदान देने की अपील की है. यह धार्मिक आयोजन न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करेगा, बल्कि समाज में सनातन संस्कृति और मूल्य परंपरा को सशक्त करने का माध्यम बनेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel