13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : कोल्हान की जनता के धैर्य की परीक्षा लेना बंद करे सरकार, जवाब मिलेगा : भाजपा

जिला भाजपा ने फूंका प्रशासन का पुतला

चाईबासा. चाईबासा में पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में मंगलवार को पोस्ट ऑफिस चौक पर भारतीय जनता पार्टी जिला कमेटी ने पुलिस-प्रशासन का पुतला दहन किया गया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मधुकोड़ा, पूर्व सांसद गीता कोड़ा, पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई व पूर्व प्रत्याशी जेबी तुबिद ने घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे ग्रामीणों पर लाठीचार्ज अमानवीय व लोकतंत्र की आत्मा के विरुद्ध है. दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की. सभी निर्दोष आंदोलनकारी को रिहा करने की मांग की गयी. मामले की न्यायिक जांच कर कार्रवाई की मांग की गयी.

बंद से मुक्त रहेगी दूध, समाचार पत्र वितरण और मेडिकल सेवा :

पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई ने कहा कि सरकार जनता के धैर्य की परीक्षा लेना बंद करे, वरना कोल्हान की जनता निर्णायक जवाब देगी. जेबी तुबिद ने कहा कि यह संघर्ष जनता के सम्मान और अधिकार की रक्षा का है, जिसे भाजपा पूरे समर्पण से आगे बढ़ायेगी. जिला कमेटी ने घोषणा की कि कल संपूर्ण कोल्हान बंद रहेगा. वहीं सभी व्यवसायियों, दुकानदारों एवं वाहन मालिकों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की गयी. आम जनता की सुविधा के लिए दूध, समाचार पत्र वितरण और मेडिकल सेवाओं से संबंधित वाहन एवं प्रतिष्ठान को बंद से मुक्त रखा गया है. पार्टी नेताओं ने कहा कि यह आंदोलन जनता की न्याय, अधिकार और सम्मान की लड़ाई है.

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडे, प्रताप कटियार महतो, गीता बालमुचू, रामानुज शर्मा, हेमंत केसरी, चंदन झा, पवन शर्मा, राकेश पोद्दार, दिलीप साहू, रवि शर्मा, अनंत सयनम, देबू दास, रूपा दास, हेमंती विश्वकर्मा, द्वारिका शर्मा, पंकज सिंह, तरुण सवैया, जय किशन बिरुली, सुखलाल कुंकल, बिपिन चंद्र लागुरी, रानी बंदिया, पंकज खिरवार, जगदीश निषाद, रवि शंकर विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel