जगन्नाथपुर. रांची के गणपत राय इंडोर स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय खेलो झारखंड कुश्ती प्रतियोगिता 2025-26 में जिले के जगन्नाथपुर रस्सेल प्लस टू उच्च विद्यालय की बालिकाओं ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया. अंडर-14 बालिका वर्ग में 58 किलोग्राम वर्ग में सूर्यमणि सिंकु को स्वर्ण पदक, 50 किलोग्राम वर्ग में अंजुम पिंगुआ को रजत पदक, 36 किलोग्राम वर्ग में मोगली कोड़ा को कांस्य पदक, अंडर-17 बालिका वर्ग में उसी विद्यालय की छात्राओं का जबरदस्त प्रदर्शन रहा जहां 46 किलोग्राम वर्ग में मुक्तापूर्ति को कांस्य पदक, 49 किलोग्राम वर्ग में सावित्री सिंकु को कांस्य पदक, 57 किलोग्राम वर्ग में शिलांति पिंगुआ को स्वर्ण पदक, 61 किलोग्राम वर्ग में सूर्यमणि सिंकु को स्वर्ण पदक व 65 किलोग्राम वर्ग में शिमला पिंगुआ को स्वर्ण पदक मिला. इस वर्ग में तीन स्वर्ण और दो कांस्य जीतकर पश्चिम सिंहभूम उपविजेता रहा.
बालिकाओं का उम्दा प्रदर्शन रहा :
जगन्नाथपुर की बालिकाओं ने अंडर-19 वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. 53 किलोग्राम वर्ग में मालिन हेंब्रम ने रजत पदक जीता. 55 किलोग्राम वर्ग में प्रिया पूर्ति ने रजत पदक हासिल किया. 59 किलोग्राम वर्ग में शिलांति पिंगुआ ने कांस्य पदक प्राप्त किया. इन पदकों के दम पर पश्चिम सिंहभूम ने इस वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा अंडर-14 बालक वर्ग में शिवांग कच्छप ने 51 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता.बजरंग क्लब ने ट्रिपल सेवन को किया पराजित
चाईबासा. सिंहभूम स्पोट् र्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित ए डिवीजन फुटबॉल लीग मैच मंगलवार को बजरंग फुटबॉल क्लब ने ट्रिपल सेवन को 3-0 गोल से पराजित किया. स्थानीय सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन मैदान में खेले गये मैच में बजरंग फुटबॉल क्लब की ओर से सन्नी बंकिरा, कमल सिजुई और सेलाये बंकिरा ने एक-एक गोल किया. मैच में रेफरी रंजीत सवैंया, नरपति बिरुवा, बबलू तियू व देवन हांसदा थे. मैच के दौरान सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन के नारायण देवगम, अनिल लकड़ा, कुलचंद्र कुजूर, अर्जुन बानरा, मानकी कुदादा, लालू कुजूर, पंकज खलको, लव आल्डा, पत्राश लुगुन, सुबोध खंडाइत, इसानुल हक, जीवन किशोर बारी, दिलीप बरहा, प्रकाश चंद्र सवैया, रंजीत सवैया आदि मौजूद थे. बुधवार का मैच कोल्हान वॉरियर्स बनाम फुटबॉल क्लब बोड़दोर के बीच होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

