18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : इस बार घाटों की विशेष सजावट होगी : सुखराम

बैठक में घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, फूलों की सजावट और अल्पना निर्माण सहित अन्य तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गयी

चक्रधरपुर. नगर परिषद कार्यालय परिसर में रविवार को लोक आस्था के महापर्व छठ के सफल व शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता विधायक सुखराम उरांव ने की. बैठक में घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, फूलों की सजावट और अल्पना निर्माण सहित अन्य तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गयी. सभी सदस्यों ने सामूहिक सहयोग से पर्व को भव्य रूप देने का संकल्प लिया. इस अवसर पर प्रकाश सज्जा और फूल सजावट से जुड़े कारीगरों को अग्रिम राशि भी प्रदान की गयी.

सीढ़ी घाट बनेगा आकर्षण का केंद्र :

इस वर्ष चक्रधरपुर के सीढ़ी घाट को विशेष सजाया जायेगा. घाट की सीढ़ियों और मार्ग को पारंपरिक अल्पना शैली से रंगकर उसे आकर्षक रूप दिया जायेगा. विधायक उरांव ने कहा, छठ पर्व लोक आस्था का प्रतीक है, इसलिए घाटों की सफाई और सजावट बेहतरीन ढंग से की जानी चाहिये. इस बार की सजावट से चक्रधरपुर का घाट एक अलग पहचान बनायेगा. विधायक ने बताया कि इस वर्ष आयोजन समिति में युवाओं को प्रमुखता दी गयी है ताकि नई पीढ़ी परंपराओं से जुड़ सके और सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ा सके.

बैठक में शामिल सदस्य :

बैठक में प्रमुख रूप से राजू प्रसाद कसेरा, पवन केजरीवाल, शेष नारायण लाल, निक्कू सिंह, अरुण साव, संजय पासवान, कुमार विवेक, डिक्की मंडल, शमरेश सिंह, रामगोपाल जेना, दिनेश जेना, गौरभ सिंह, पंकज शर्मा, संजीत विश्वकर्मा, दीपू जयसवाल, भावेश विश्वास, राजेश गुप्ता, राहुल पाण्डेय, भरत सिंह, कबीर पाण्डेय, हेमंत पोद्दार, आशीष वर्मा, रोहित गुप्ता, परमेंद्र चौहान, अर्जित वर्मा, बिक्की शर्मा और राहुल शर्मा सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel