30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : तरबूज का भाव पूछना पड़ा महंगा, फल विक्रेता ने ग्राहक पर किया चाकू से हमला

नोवामुंडी. बस्ती की आक्रोशित महिलाओं ने बाजार बंद कराया, आरोपी गिरफ्तार

Audio Book

ऑडियो सुनें

नोवामुंडी.नोवामुंडी साप्ताहिक हाट के ओवरब्रिज पिलर नंबर-13 के पास चंपुआ के फल विक्रेता मो नौशाद (22) और नोवामुंडी के आजादबस्ती निवासी प्रदीप पात्रो उर्फ इंग्लिश (34) के बीच तरबूज के भाव को लेकर विवाद हो गया. दाम को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि फल विक्रेता मो नौशाद ने प्रदीप पात्रो के पेट में चाकू घुसेड़ दिया. इससे प्रदीप पात्रो गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे गंभीर हालत में टाटा स्टील के नोवामुंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. उसे इलाज के लिए आइसीयू में रखा गया है. चिकित्सकों ने उसके ऑपरेशन की बात कही है. घटना के विरोध में स्थानीय महिलाओं ने शाम छह बजे बाजार बंद कराया.

महिलाओं ने फल वाले को दौड़ाकर पीटा

चाकू से हमला करने के बाद मो नौशाद आजाद बस्ती की तरफ भागने लगा. उसे आजाद बस्ती की महिलाओं ने दौड़ाकर पकड़ा और जमकर पिटाई कर दी. वहीं उसका हाथ बांधकर रखने के बाद नोवामुंडी थाना को घटना की सूचना दी गयी. जानकारी मिलते ही नोवामुंडी पुलिस ने मो नौशाद को पकड़कर थाना ले गयी. नोवामुंडी थाना प्रभारी नयन कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर पूर्णिमा कुमारी दलबल के साथ टाटा स्टील अस्पताल पहुंचे. पुलिस पूरी स्थिति पर नजर रखी हुई है. प्रदीप पात्रो की पत्नी रेश्मी पात्रो व मां वैदेही पात्रो का रो-रोकर बुरा हाल है.

बाहरी व्यवसायियों को बाजार में कारोबार करने नहीं दिया जायेगा

घटना के बाद शाम लगभग छह बजे आजाद बस्ती की महिलाओं ने बाजार बंद कराया. लोगों से ऐसी घटना दुबारा ना हो, इसके लिए जागरूक रहने व विरोध में बाजार बंद कराने में सहयोग की अपील की. स्थानीय ग्रामवासी जो सब्जी भाजी बेचने के लिए आते हैं उनको छोड़कर बाजार बंद कराया गया. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भी आक्रोश है. लोगों ने कहा है कि अब बाहरी व्यवसायी को बाजार में कारोबार नहीं करने दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel