22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : उदीयमान सूर्य को अर्घ देकर व्रतियों ने सुख-समृद्धि मांगी

चक्रधरपुर के घाटों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

चक्रधरपुर.

उगते सूर्य को अर्घ देने के साथ मंगलवार को महापर्व छठ का समापन हो गया. छठ मइया के गीत से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा. छठव्रतियों ने नारियल, ठेकुआ समेत विभिन्न फलों से सूर्य देव को अर्घ दिया.

अर्घ देकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. अर्घ के बाद व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण कर चार दिवसीय निर्जला व्रत का पारण किया. छठ पर्व के मौके पर चक्रधरपुर के सीढ़ी नदी घाट, बलिया घाट, थाना नदी घाट, दंदासाई वार्ड संख्या पांच स्थित छठ घाट, बोड़दा पुल घाट, आसनतलिया घाट में लगभग पचास हजार से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

सबसे अधिक भीड़ सीढ़ी नदी छठ घाट पर उमड़ी. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी, थाना प्रभारी अवधेश कुमार समेत काफी संख्या पुलिस बल तैनात थे. छठ घाटों में छठ पूजा समिति के संरक्षक सह विधायक सुखराम उरांव, अध्यक्ष सन्नी उरांव, शेष नारायण लाल, गुड्डू सिंह, दिनेश जेना समेत 50 से अधिक सदस्य घाटों में जमे रहे. विधायक श्री उरांव ने भगवान भास्कर की पूजा कर क्षेत्र की सुख-शांति की कामना की. जननायक समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए चाय, बिस्कुट और जल की व्यवस्था की गयी थी. साईं भक्त मंडल की ओर से दूध, गंगाजल और चाय वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel