चाईबासा.
रविवार को सुबह से हो रही झमाझम बारिश ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. बारिश के कारण नदी-नालों और खेतों में पानी भर गया. चाईबासा से गुजरी रोरो नदी का जलस्तर बढ़ गया है. झींकपानी व टोंटो क्षेत्र में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. इली नदी, गुमड़ा नदी और टोंटो की देव नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया.उधर, टोंटो की देव नदी उफान पर है. जलस्तर बढ़ने से टोंटो और टोपाबेड़ा गांव का संपर्क टूट गया है. टोपाबेड़ा गांव टापू में तब्दील हो गया है, जहां करीब 500 की आबादी पानी से घिरकर फंसी हुई है.बड़ी बाजार पानी टंकी से पुलिस लाइन तक सड़क पर दर्जनों गड्ढे बने
सड़कों पर बने गड्ढों में पानी भरने से आवागमन में परेशानी हो रही है. बड़ी बाजार पानी टंकी से पुलिस लाइन जाने वाली सड़क पर दर्जनों गड्ढे बन चुके हैं. बारिश का पानी भरने से आवाजाही मुश्किल हो गयी है. 15 अगस्त को डस्ट डालकर गड्ढों को भरा गया था, लेकिन बारिश और वाहनों की आवाजाही से वह अब कीचड़मय हो गया है. बाजारों में सन्नाटा छाया रहा. लोग घरों में दुबके रहे. दोपहर करीब 2 बजे बारिश थमने के बाद ही लोग घरों से बाहर निकले.
सब्जियों के पौधे सड़ने लगे हैं
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को 3.3 मिमी बारिश दर्ज की गयी. बारिश से हरी सब्जियों को नुकसान पहुंचा है. किसानों ने बताया कि लगातार बारिश और धूप न निकलने से पौधे सड़ने लगे हैं. बाजार में सब्जियों के दाम बढ़ गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

