चाईबासा/राजनगर. चाईबासा में आदिवासी समाज के प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज व आंसू गैस फायरिंग के खिलाफ मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सड़क पर उतरे. उन्होंने कुजू में आदिवासी समाज के विभिन्न संगठनों व समाज के मार्गदर्शकों के साथ बैठक की. उन्होंने बुधवार को कोल्हान बंद की घोषणा की. उन्होंने झारखंड सरकार रो आदिवासी- मूलवासी विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि अवैध माइनिंग की वजह से इस क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या काफी बढ़ गयी है. यह सरकार क्षेत्र की जनता की जान से ज्यादा अवैध माइनिंग की कमाई चाहती है, लेकिन इसका पुरजोर विरोध होगा. उन्होंने मामले में गिरफ्तार लोगों की तुरंत रिहाई की मांग की. पूर्व सीएम ने इस दमनकारी लाठी चार्ज में शामिल पुलिस वालों व अधिकारियों के खिलाफ एससी-एसटी एट्रोसिटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर, त्वरित कार्रवाई की मांग की. सभा को सरायकेला खरसावां जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, पश्चिमी सिंहभूम पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष लालमुनी देवगम, इपील सामड, विजय देवगम, मनोज सोय, सुकेश गिरी, विष्णु बानरा, गणेश गागराई, कोल झारखंड बोदरा ने भी संबोधित किया.
सरायकेला में भाजपाइयों ने सरकार व मंत्री का पुतला फूंका
सरायकेला. चाईबासा में ग्रामीणों पर लाठीचार्ज के खिलाफ भाजपाइयों ने जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव के नेतृत्व में मंगलवार को सरायकेला के गैरेज चौक पर मुख्यमंत्री और मंत्री दीपक बिरुवा का पुतला दहन किया. उदय सिंहदेव ने बताया कि चाईबासा के ग्रामीण क्षेत्र के लोग सड़क पर नो एंट्री की मांग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे. रात्रि करीब 10 बजे भोजन करते समय पुलिस ने क्रूरता दिखाते हुए लाठीचार्ज किया. कुछ ग्रामीणों को पुलिस ने जेल में डाल दिया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस की बर्बरता राज्य सरकार के समर्थन से हुई है. भारतीय जनता पार्टी भर्त्सना करती है. आदिवासियों पर अत्याचार के खिलाफ भाजपा ने बुधवार को सरायकेला -खरसांवा जिला व पश्चिमी सिंहभूम जिला को बंद करने का निर्णय लिया है. मौके पर अभिषेक आचार्य, बद्री नारायण दारोगा,सुमित चौधरी,माइकल महतो,शंकर सोय,बीजु दत्ता सहित दर्जनों भाजपाई मौजूद थे.एसडीओ ने शाम तक हिरासत में लिये लोगों को रिहा करने का आश्वासन दिया
सभा के बाद पूर्व सीएम हजारों लोगों के साथ चाईबासा की ओर पैदल बढ़े. कुजू ब्रिज पर पश्चिम सिंहभूम जिले के अधिकारियों ने रोक दिया. वहीं हुई वार्ता में चंपाई सोरेन ने गिरफ्तार लोगों को रिहा करने की मांग रखी. एसडीओ ने मंगलवार शाम तक रिहा करने का आश्वासन दिया. चंपाई सोरेन ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि कोल्हान में राज्य सरकार के इशारे पर पुलिसिया दमन को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

