चाईबासा.
चाईबासा के रोरो नदी तट पर सूर्योपासना के महापर्व छठ की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. छठ व्रतियों की सुविधा के लिए नगर परिषद द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नदी के प्रमुख छठ घाट पर अस्थायी पुल निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया है.
घाटों व पहुंच मार्गों की सफाई तेजी से करायी जा रही है. नगर परिषद की टीम द्वारा मार्गों पर उगे घास और झाड़ियों की सफाई के साथ-साथ नदी तट को जेसीबी मशीन से समतल किया जा रहा है. खुले में गंदगी फैलाने वालों को चेतावनी भी दी गयी है. नगर परिषद की प्रशासक संतोषनी मुर्मू ने बताया कि डीडीसी आवास चौक से जेवियर पुलिया तक पुलिस लाइन किनारे पड़ी झाड़ियों को हटाया गया है और दादा-दादी पार्क मार्ग पर उगी घासों की भी सफाई करायी गयी है. उन्होंने कहा कि व्रतियों और आम नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए घाटों पर अस्थायी चेंजिंग रूम और रोशनी की व्यवस्था की जा रही है. प्रशासक ने लोगों से अपील की कि वे छठ घाटों और मार्गों को स्वच्छ बनाए रखें ताकि महापर्व के दौरान किसी को असुविधा न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

