15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : झींकपानी व टोंटो के पदाधिकारी को शो-कॉज

समाहरणालय सभागार में सोमवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला पंचायती राज कार्यालय के माध्यम से पृथक स्तर पर संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी.

चाईबासा.

समाहरणालय सभागार में सोमवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला पंचायती राज कार्यालय के माध्यम से पृथक स्तर पर संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने 15वें वित्त आयोग तहत पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2025-26 में क्रियान्वित योजनाओं के अद्यतन प्रतिवेदन का अवोलकन किया. साथ ही योजनाओं की समीक्षा के क्रम में सभी 18 प्रखंडों में पंचायत समिति कार्यकारिणी की बैठक से संबंधित कार्रवाई प्रतिवेदन और संचालित योजनाओं की सूची, भुगतान की स्थिति, कार्य में प्रगति की स्थिति आदि के प्रतिवेदन का प्रखंड वार अवलोकन किया. योजना के क्रियान्वन में कर्तव्यहीनता के लिए झींकपानी एवं टोंटो प्रखंड के प्रभारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को कारण बताओ नोटिस एवं योजना क्रियान्वयन में रुचि नहीं लेने वाले लाभुक समिति को नोटिस जारी करने का निर्देश जिला पंचायत राज पदाधिकारी को दिया.

योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप 60% राशि करें खर्च

उपायुक्त ने सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी एवं प्रखंड समन्वयक को पंचायत समिति के तहत लाभुक समिति से क्रियान्वित की जाने वाली योजनाओं को कार्य के अनुसार पूरा करने व जिन प्रखंडों में कार्य प्रगति धीमी है, वहां अगली बैठक से पूर्व क्रियान्वित सभी योजनाओं में लक्ष्य के अनुरूप 60% की राशि को खर्च करने के लिए निर्देशित किया. बैठक में उपायुक्त द्वारा पंचायत भवनों में संचालित 131 पंचायत ज्ञान केंद्र के क्रियान्वयन और पंचायत सचिवालय सुदृढ़ीकरण के लिए विमुक्त राशि की उपयोगिता से संबंधित प्रतिवेदन का भी बिंदुवार अवलोकन किया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सविता टोपनो सहित सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक एवं अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel