सरायकेला.सरायकेला-खरसावां जिले में खुदरा पैसे (सिक्के और छोटे नोट) की भारी किल्लत हो गयी है. सिक्कों और छोटे नोटों की कमी से खुदरा दुकानदारों को काफी दिक्कतें आ रही हैं. बाजार में सिक्कों की कमी के से न सिर्फ दुकानदारों, बल्कि ग्राहकों को भी सामान की खरीदारी और पैसे के लेन-देन में समस्या हो रही है. जिला मुख्यालय में दो रुपये, पांच रुपये, 10 रुपये और बीस रुपये के सिक्के और नोट उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. इस समस्या को लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य व व्यवसायी ललित चौधरी ने मंगलवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) के शाखा प्रबंधक सुधांशु बदानी से मुलाकात कर बाजार में खुदरा पैसे की उपलब्धता की मांग की. इस पर शाखा प्रबंधक ने एक सप्ताह के भीतर सिक्के और छोटे नोट बाजार में उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.
पर्व-त्योहार की छुट्टियों के कारण हुई देरी
शाखा प्रबंधक ने बताया कि आमतौर पर बाजार में खुदरा पैसे की उपलब्धता नियमित रूप से होती है. इसके लिए बैंक द्वारा सिक्का मेला भी लगाया जाता है. लेकिन हाल ही में पर्व-त्योहार की छुट्टियों के कारण सिक्कों और छोटे नोटों की उपलब्धता में देरी हुई.खुदरा पैसे की किल्लत से बढ़ रही समस्याएं
चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य सह व्यवसायी ललित चौधरी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से बैंक द्वारा बाजार में दो, पांच, दस और बीस रुपये के सिक्के और नोट उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. इस कमी के कारण दुकानदारों और ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि शाखा प्रबंधक ने एक सप्ताह के भीतर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है