चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर नगर परिषद कार्यालय के पीछे हरिजन बस्ती में 19 नवंबर को हुई दिनदहाड़े फायरिंग मामले का मुख्य आरोपी मुकेश साव ने शुक्रवार को एसीजेएम कोर्ट चक्रधरपुर में सरेंडर कर दिया. कोर्ट में सरेंडर करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में चाईबासा जेल भेज दिया गया. घटना के दौरान उपयोग किया गया पिस्तौल अभी तक बरामद नहीं हो सका है. ऐसे में पुलिस पूछताछ के लिए मुकेश साव को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है.क्या था मामला
19 नवंबर की दोपहर पंडितहाता निवासी मुकेश राम उर्फ बंबा दो साथियों के साथ हरिजन बस्ती स्थित मुकेश साव के घर पहुंचा था. वहां पहले से मौजूद पंडितहाता निवासी अमन चौरसिया से मुकेश राम का विवाद हो गया. दोनों में मारपीट हो गयी. विवाद बढ़ने पर अमन चौरसिया ने मुकेश साव से पिस्टल मंगवाकर तीन राउंड हवाई फायरिंग की. इससे इलाके में दहशत फैल गयी. उसी रात पुलिस ने अमन चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया था. गुरुवार को उसे चाईबासा जेल भेज दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

