झींकपानी. टोंटो प्रखंड के मुंडासाई गांव के ग्रामीण मुंडा दामू लागुरी और उसका पुत्र लंका लागुरी डायरिया से गंभीर रूप से पीड़ित हैं. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में बेड की भारी कमी के कारण पिता-पुत्र का इलाज एक ही फोल्डिंग खाट पर किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि मुंडासाई गांव में डायरिया से कई लोग पीड़ित हैं. वे अपने स्तर पर इलाज करा रहे हैं क्योंकि अब तक कोई चिकित्सकीय टीम गांव नहीं पहुंची है. स्थानीय ग्रामीणों ने टोंटो के स्वास्थ्य प्रभारी बलिराम माझी से गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाने की मांग की है, ताकि डायरिया पर नियंत्रण पाया जा सके और समय पर इलाज मिल सके.
टोंटो के ग्रामीण मुंडा दामू लागुरी व उसका पुत्र लंका लागुरी डायरिया से पीड़ित हैं. मुंडा व उसके पुत्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या के अनुपात में बेड की कमी है. इस कारण ग्रामीणों द्वारा फोल्डिंग खाट की व्यवस्था की गयी है. ग्रामीण मुंडा व उसके पुत्र का सदर अस्पताल चाईबासा में एक ही फोल्डिंग पर इलाज चल रहा है. वहीं टोंटो के ग्रामीणों ने बताया कि टोंटो के मुंडासाई के कई ग्रामीण डायरिया की चपेट में हैं. वे अपने स्तर से इलाज करा रहे हैं. गांव में चिकित्सा टीम अभी तक नहीं पहुंची है. ग्रामीणों ने टोंटो के स्वास्थ्य प्रभारी बलिराम माझी से आग्रह किया है कि गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

