संवाददाता,चाईबासाउपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता एवं उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा की उपस्थिति में शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में कृषि, पशुपालन, सहकारिता एवं भूमि संरक्षण विभाग की बैठक हुई. बैठक में इस बात पर पर चर्चा की गई कि कैसे आने वाले समय में जिले को कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है. उन्होंने कहा कि जिला अंतर्गत जिन-जिन प्रखंडों में एटीएम व बीटीएम के पद रिक्त हैं, वहां जल्द से जल्द नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ किया जाए. साथ ही कोल्ड स्टोरेज निर्माण के लिए भूमि चयन सहित अन्य कार्यों को प्राथमिकता देते हुए जल्द से कराने का निर्देश दिया. कृषि विभाग से वर्षा ऋतु को देखते हुए क्षेत्रीय स्तर पर लोकल किस्म की फसल के लिए क्या-क्या विकल्प उपलब्ध हैं, इसकी जानकारी ली गई. साथ ही विगत वर्ष 2024-25 में आत्मा कार्यालय द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यों का वार्षिक प्रतिवेदन उपलब्ध करने को कहा गया. भूमि संरक्षण विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सिंचाई को दृष्टिगत रखते हुए बरसाती नाला का फ्लो रोकते हुए उसे किस प्रकार कृषि के लिए प्रयोग में लाया जाए, उपायुक्त ने इसका प्लान तैयार करने सहित जल संरक्षण के कार्यों को बढ़ावा देने का निर्देश दिया.
चार कोल्ड रूम को सोलर कोल्ड रूम में करें परिवर्तित:
इसी तरह सहकारिता विभाग की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जिन लैम्पसों में गोदाम नहीं है, वहां गोदाम के लिए भूमि उपलब्ध कराने एवं 30 एमटी के 04 कोल्ड रूम को सोलर कोल्ड रूम में परिवर्तित करने का निर्देश दिया. सहकारी समितियों को टमाटर की खेती के प्रशिक्षण के लिए जमशेदपुर भेजने का प्रस्ताव उपलब्ध कराने सहित जिले के कुल 368 समितियों के निर्वाचन एवं अवक्रमण से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर कुमार हर्ष, डॉ सुधाकर सिंह मुंडा, अमरजीत कुजूर, हिमांशु राज, जिला सहकारिता पदाधिकारी अमिता कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है