28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : नक्सली बंद का दिखा असर, वाहन नहीं चले, बाजार रहे बंद

छत्तीसगढ़ में चले ऑपरेशन के खिलाफ नक्सलियों ने बुलाया था भारत बंद

मनोहरपुर/आनंदपुर/बंदगांव. माओवादियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ में चलाये जा रहे ऑपरेशन के खिलाफ नक्सलियों ने मंगलवार को भारत बंद का आह्वान किया था. माओवादियों द्वारा बुलाये गये भारत बंद मनोहरपुर, बंदगांव और आनंदपुर में खासा असर दिखा. इस क्षेत्र में बंद असरदार रहा. लंबी दूरी की बसें भी नहीं चली. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बस स्टैंड में सन्नाटा पसरा रहा.

मनोहरपुर की दुकानें नहीं खुलीं

मनोहरपुर बाजार की दुकानें सुबह से खुली ही नहीं, जबकि लगभग सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में ताला लटके रहे. सड़कों पर वाहनों का परिचालन भी कम हुआ. शहरी क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थानों में बंद का प्रभाव नहीं दिखा. स्कूल खुले रहे. ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल बंद रहे. मनोहरपुर से दूर जाने वाली बस सेवा प्रभावित हुई, रांची, सिमडेगा, गुमला, चक्रधरपुर, टाटानगर, गुआ, जामदा, किरीबुरु, राउरकेला आदि स्थानों के लिए खुलने वाली बसें नहीं चलीं. इससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. बंदी से रेल यातायात पर कोई प्रभाव नहीं दिखा.

आनंदपुर : साप्ताहिक बाजार में पसरा रहा सन्नाटा

बंदी के कारण गाड़ियों का परिचालन ठप रहा. आनंदपुर में लगने वाली साप्ताहिक हाट में दुकानदार, व्यापारी नहीं पहुंचे. साप्ताहिक हाट में स्थानीय सब्जी विक्रेताओं ने खरीद व बिक्री की. दूर-दराज से आये ग्रामीणों को वन्य उत्पाद बेचने के लिए काफी परेशानी हुई. मंगलवार की सुबह रांची से मनोहरपुर, किरीबुरु बसें नहीं चलीं. इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ा.

बंदगांव से एक भी यात्री गाड़ी नहीं खुली बंदगांव प्रखंड में बंद का व्यापक असर देखने को मिला. सभी दुकानें और कार्यालय बंद रहे. लंबी दूरी की बसें नहीं खुलीं. इस कारण यात्रियों को परेशानी हुई. नकटी में लगने वाली साप्ताहिक हाट में सन्नाटा पसरा रहा. पुलिस दिनभर मुस्तैद रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel