आनंदपुर.
संत जोसेफ चारबंदिया में कैथोलिक डिओसेस ऑफ जमशेदपुर इंटर स्कूल जूनियर ब्वॉयज एंड गर्ल्स फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. दो दिवसीय प्रतियोगिता के फाइनल मैच में ब्वॉयज ग्रुप में संत जेवियर बासाहातु ने संत पॉल मिकी बोरडोर को तथा गर्ल्स में संत मेरी ओमड़ा ने संत पॉल मिकी बोरडोर को मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. टूर्नामेंट के ब्वॉयज व गर्ल्स ग्रुप में बेस्ट प्लेयर जगत किशोर मुंडा (संत टेरेसा झींकपानी), रीमा बोयपाई (संत पॉल मिकी बोरडोर), बेस्ट गोलकीपर अबियल बुढ़ (संत मेरी ओमड़ा), अमीषा मार्डी (संत थॉमस गंदेडुंगरी) तथा बेस्ट स्कोरर में पचोय सुंडी (संत पॉल मिकी) व आरती पूर्ति (संत मेरी ओमड़ा) को दिया गया. कैथोलिक डिओसेस ऑफ जमशेदपुर अंतर्गत चाईबासा, जमशेदपुर, सरायकेला के विभिन्न क्षेत्र से गर्ल्स ग्रुप में 6 और ब्वॉयज ग्रुप में 12 टीमों ने भाग लिया. मौके पर फादर हालन बोदरा, फादर जेम्स, फादर अलेक्स, फादर विपिन, फादर रंजीत, फादर मारिया, फादर पास्कल, फादर जिनो, सिस्टर बलमदीना, सिस्टर क्लेसिया, सिस्टर फुर्तीला समेत मेजबान संत जोसेफ चारबंदिया के शिक्षक समेत अतिथि शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

