18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : संत थॉमस स्कूल बना विजेता

संत जेवियर बालक विद्यालय में इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन

चाईबासा. कैथोलिक डायसिस जमशेदपुर के अंतर्गत संत जेवियर बालक विद्यालय(चाईबासा) के मैदान में आयोजित दो दिवसीय इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन रविवार को हुआ. मुख्य अतिथि चाईबासा बार एसोसिएशन के महासचिव फादर अगस्तीन कुल्लू तथा विशिष्ट अतिथि विद्यालय के प्रधानाध्यापक फादर युजिन एक्का सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का शुभारंभ किया. फाइनल मुकाबले में संत थॉमस स्कूल गांडेडुंगरी (सरायकेला-खरसावां) ने संत टेरेसा स्कूल झींकपानी को पराजित कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की. मुख्य अतिथि फादर कुल्लू ने विजेता टीम को ट्रॉफी व जर्सी प्रदान की, जबकि फादर एक्का ने उपविजेता टीम को सम्मानित किया.

तेजस मुंडा बने बेस्ट गोलकीपर

टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार तेजस मुंडा (संत टेरेसा विद्यालय झींकपानी) को मिला. मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार क्रमशः अनंत राम माझी और अमित कुमार माझी (दोनों संत थॉमस विद्यालय गांडेडुंगरी) को दिया गया. कुल आठ टीमों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. रेफरी की भूमिका में रंजीत सवैंया, सिंगराय दैवगम, नरपति बिरुवा, कानाई बिरुवा, सोंगा सुंडी और मोहम्मद ताहा शामिल थे. मंच संचालन शिक्षक केदार प्रधान और जेवियर देवगम ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सिस्टर कोरनेलिया ने दिया. मौके पर फादर माइकल, फादर एलेक्स, सिस्टर जीवा, एसआइ किशोर तामसोय, अनिल कुजूर, अरनोल्ड, सिंहभूम स्पोट् र्स एसोसिएशन के रेफरी इंचार्ज मानकी कुदादा सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक और खेलप्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel