18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : युवा ऊर्जा व एकता का प्रतीक बनी ‘रन फॉर झारखंड’: डीसी

स्थापना दिवस पर रन फॉर झारखंड का आयोजन, युवा शक्ति ही झारखंड की पहचान

चाईबासा.

झारखंड स्थापना दिवस पर मंगलवार को समाहरणालय परिसर से 25 वर्षीय युवा रन फॉर झारखंड का आयोजन किया गया. सुबह 7.30 बजे दौड़ का उपायुक्त चंदन कुमार, उपविकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, एसडीपीओ बहामन टूटी, एसडीओ संदीप कुमार टोपनो, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ भारती मिंज व अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर युवाओं को रवाना किया. दौड़ बिरसा मुंडा इंडोर स्टेडियम मैदान पहुंचकर संपन्न हुई. दौड़ में काफी संख्या में युवाओं ने भाग लिया. उपायुक्त ने कहा कि आज की दौड़ हम सबकी एकता का प्रतीक है. मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य विकास की ओर लगातार अग्रसर है. विकासात्मक योजनाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे के लिए प्रशासन लगातार प्रगतिशील है.

विजेताओं की सूची

पुरुष वर्ग:

सन्नी ईचागुटू प्रथम, लालु कालुंडिया द्वितीय, गणेश कालुंडिया तृतीय, चिरंजीत पूरती चतुर्थ व नारायण बिरुवा ने पांचवां स्थान प्राप्त किया.

महिला वर्ग :

बमाई तिरिया प्रथम, सलीमा बिरुली द्वितीय, दिग्गी पाड़ेया तृतीय, सुनीता तिरिया चतुर्थ व सावित्री गुइया ने पांचवां स्थान प्राप्त किया.कार्यक्रम में अपर उपायुक्त, सिविल सर्जन, उप निर्वाचन पदाधिकारी, नजारत उपसमाहर्ता, जिला शिक्षा अधीक्षक, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, ओलिंपिक एसोसिएशन के महासचिव अजय नायक उपस्थित थे. दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 3500 नगद पुरस्कार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 2500, तृतीय को 1000 व चौथा और पांचवा स्थान प्राप्त करने वाले को 500 रुपये नगद और मेमोंटो देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel