चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर रेल मंडल में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने शनिवार को अपराध नियंत्रण के लिए संगोष्ठी आयोजित की. संगोष्ठी का आयोजन डीआरएम सभाकक्ष में किया गया. इसकी अध्यक्षता वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त पी शंकर कुट्टी ने की है. इसमें अपराध नियंत्रण, रेलवे संपत्ति की सुरक्षा और लोडिंग क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं पर चर्चा की गयी. इस संगोष्ठी में विभिन्न स्टेशनों के आरपीएफ पोस्ट और अन्य संबंधित अधिकारी शामिल हुए.फरार आरोपियों पर कसें शिकंजा : पी शंकर कुट्टी
इस मौके पर पी शंकर कुट्टी ने आरपीएफ ओपी में दर्ज मामलों की समीक्षा की. साथ ही अपराध से जुड़ी विभिन्न घटनाओं पर अंकुश लगाने व फरार आरोपियों पर शिकंजा कसने के लिये जरूरी निर्देश दिये. उन्होंने आरपीएफ जवानों को अनुशासन में रहकर कार्य करने के लिये सुझाव दिया. वहीं सभी आरपीएफ ओसी को अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षित ट्रेन परिचालन व यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने का निर्देश दिया. इस दौरान सहायक सुरक्षा आयुक्त एसी सिन्हा व चक्रधरपुर रेल मंडल के दर्जनों आरपीएफ पोस्ट प्रभारी व स्पेशल एवं क्राइम ब्रांच के प्रभारी मौजूद थे. रेलवे नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आरपीएफ द्वारा गांव-गांव जाकर जागरुकता अभियान चलाया जायेगा. विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये ट्रेनों पर पथराव को रोका जायेगा. इसके अलावे रेलवे ट्रैक पार करने, रेलवे नियम तोड़ने, रेल परिसर में अनाधिकृत रूप से बिना लाइसेंस के खाद्य सामग्री बेचने, रेल डिब्बों व स्टेशनों में गंदगी फैलाने, महिलाओं के लिए आरक्षित डिब्बे व महिलाओं के लिये आरक्षित स्थान में अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने व ट्रेनों व स्टेशनों में सिगरेट व तंबाकू का सेवन करने, जंजीर खींचने व अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज किया जायेगा. इसे लेकर आरपीएफ जवानों को कई दिशा-निर्देश दिये गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

