20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : गुरु गोबिंद सिंह के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प

गुवा. प्रकाश उत्सव पर गुरुद्वारों में भजन-कीर्तन और गुरबाणी पाठ का आयोजन, उमड़े लोग

गुवा.

गुवा के विभिन्न गुरुद्वारा में शनिवार को सिख समुदाय के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी का 359वां प्रकाश उत्सव श्रद्धा के साथ मनाया गया. इस अवसर पर गुरुद्वारा परिसर में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत गुरु गोबिंद सिंह जी के निशान साहिब (झंडोत्तोलन) के साथ हुई. इसके बाद भजन-कीर्तन और गुरबाणी पाठ का आयोजन हुआ, जिससे पूरा गुरुद्वारा परिसर आध्यात्मिक वातावरण से सराबोर हो गया. श्रद्धालुओं ने गुरु साहिब के बताये मार्ग पर चलने और उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया.

इसके बाद लंगर का आयोजन हुआ. लंगर में जाति, धर्म और वर्ग से ऊपर उठकर सभी को समान रूप से भोजन परोसा गया, जो सिख धर्म की सेवा, समानता और भाईचारे की परंपरा को दर्शाता है. इस अवसर पर गुवा सेल के मुख्य महाप्रबंधक चंद्रभूषण कुमार सहित अन्य अधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए. मौके पर दिलबाग सिंह, यशपाल सिंह, इंद्रपाल सिंह, कमलजीत सिंह, कलवंत दीप सिंह, गगनदीप सिंह, जसपाल सिंह, प्रीतम सिंह, मंगा सिंह, मनप्रीत सिंह, कुलविंदर सिंह मौजूद थे.

प्रेरणादायी हैं गुरु गोबिंद सिंह के उपदेश : प्रधानाचार्या

नोवामुंडी.

पदमावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर, नोवामुंडी में शनिवार को गुरु गोबिंद सिंह की जयंती मनायी गयी. समारोह में विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा पालित ने गुरु गोविंद सिंह के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया. आराध्या कुमारी ने गुरु गोबिंद सिंह जी के शौर्य, त्याग और राष्ट्रभक्ति पर प्रभावशाली भाषण दिया. हंसिका संपुरिया ने पंजाबी भजन गाया और आचार्य दीदियां गुरु जी के आदर्शों को स्मरण किया. प्रधानाचार्या ने पांच ””””क”””” (केश, कंघा, कड़ा, कृपाण, कचेरा) और दशम ग्रंथ का उल्लेख कर नैतिक मूल्यों की प्रेरणा दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel