सोनुआ.
सोनुआ के निश्चिन्तपुर स्कूल मैदान में श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का 138वां जन्मोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर ठाकुर अनुकूलचंद्रजी के अनुयायियों ने निश्चिंतपुर मैदान से सोनुआ बाजार तक शोभायात्रा निकाली. इसमें भजन कीर्तन करते हुए सैकड़ों की संख्या में ठाकुरजी के अनुयायी शामिल हुए. कार्यक्रम स्थल में साधारण सभा आयोजित की गयी. इसमें भुवनेश्वर और पटना से आये रितिक द्वारा लोगों को प्रवचन दिया गया. पटना के रितिक लोकवर्द्धन गुप्ता ने कहा कि जीवन को सार्थक बनाना है, तो सदगुरु की शरण में आना होगा. भुवनेश्वर से आये रितिक कुमुद चंद्र प्रधान ने कहा कि वर्तमान समय के श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के बताए गए नीति नियमों का पालन कर हम अपने जीवन को सार्थक बना सकते हैं. कार्यक्रम में जमशेदपुर और राजखरसावां से आये भक्तों ने भजन कीर्तन प्रस्तुत किया. समारोह में मातृ सम्मेलन का भी आयोजन किया गया. इसमें आदर्श परिवार के गठन में मातृ जाति की भूमिका पर चर्चा की गयी. मौके पर प्रसाद वितरण किया गया. समारोह में सुनील प्रधान, बैद्यनाथ प्रधान, गुरुचरण नायक, काजल प्रधान, गौतम प्रधान, दिलीप प्रधान, गीता महतो, गोकुल चंद्र महतो, ईश्वर प्रधान, खितिश राम, श्रीकांत प्रधान, गोपाल प्रधान मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

