चक्रधरपुर.
गुरु गोबिंद सिंह के 359वें प्रकाशोत्सव पर शुक्रवार को चक्रधरपुर शहर में शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा शहर के रेलवे फाटक स्थित गुरुद्वारा परिसर से आरंभ होकर असलम चौक, पवन चौक, शहीद भगत सिंह चौक, पुरानी रांची रोड, इलाहाबाद बैंक, बाटा रोड होते हुए वापस गुरुद्वारा पहुंचकर समाप्त हुई. इस दौरान श्रद्धालुओं ने गुरु ग्रंथ साहिब की पूजा की. शोभायात्रा में परंपरा के अनुसार, गुरुग्रंथ साहिब की सवारी गाड़ी को फूल माला एवं बिजली के झालरों से सजाया गया था. इस शोभायात्रा के साथ पंच प्यारे प्रिंस सिंह, मोनू सिंह, समर सिंह, रणदीप सिंह, शरणदीप सिंह व कमल जीत सिंह निशान साहिब लेकर पैदल चल रहे थे. साथ में महिला-पुरुष गुरुवाणी सबद-कीर्तन करते हुए चल रहे थे. मौके पर ज्ञान सरबजीत सिंह, अजीत सिंह, रमेश छाबड़ा, पप्पू छाबड़ा, सीटू छाबड़ा, सोनू सेठी सिंह, जसपाल सिंह, रिकी छाबड़ा, मोनू सिंह, प्रिंस सिंह, अनमोल सिंह, पीयूष छाबड़ा शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

