चक्रधरपुर.
जन समस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी ने सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) तरुण हुरिया से मुलाकात की और उन्हें मांगपत्र सौंपा. मांग पत्र के माध्यम से श्री षाड़ंगी ने आदिवासी मित्र मंडल के समीप रेलवे द्वारा लगाये जा रहे गेट पर कड़ी आपत्ति जतायी. उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर-चाईबासा रोड (एनएच-75ई) से चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले मार्ग पर रेलवे द्वारा गेट लगाना जनसुविधा के दृष्टिकोण से अनुचित है.भाजपा नेता ने कहा कि इस मार्ग से शहरवासी, स्कूली बच्चे, मरीज और श्रद्धालु रोजाना आवाजाही करते हैं. ऐसे में गेट लगने से लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी होगी. उन्होंने आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस प्रस्तावित गेट को स्थायी रूप से नहीं लगाने की मांग की. इस पर डीआरएम तरुण हुरिया ने कहा कि आम नागरिकों की सुविधा के लिए दिनभर गेट खुला रहेगा. गेट पर एक चौकीदार की तैनाती की जायेगी, जबकि सुरक्षा कारणों से रात 10 बजे से गेट बंद किया जायेगा. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे क्षेत्र में कुल पांच स्थानों पर गेट लगाये जा रहे हैं. इस दौरान भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पवन शंकर पांडेय, प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन प्रधान, तथा संतोष मुंडा, कृतिवास प्रधान, रोहित प्रधान, राजेश पासवान, सुभाष प्रधान और चंद्रदीप प्रधान भी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

