झींकपानी.
टोंटो के सिरिंगसिया जंगल में शुक्रवार को मशरूम चुनने के दौरान जंगली भालू के हमले से डुकरु सिद्धू (60) जख्मी हो गया. डुकरु सिद्धू ने अपने बचाव में दाउली से भालू पर वार किया. इससे घबरा कर भालू भाग गया. डुकरु सिद्धू को टोंटो सीएचसी से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी. सिरिंगसिया निवासी डुकरु जंगल में सुबह 7 बजे मशरूम चुनने गया था. इसी दौरान पीछे से जंगली भालू ने हमला कर उसके दाहिने हाथ में काट लिया. भालू के हमले से जमीन पर गिरे डुकरु ने हिम्मत जुटा कर हाथ में पकड़े बंकिया से भालू पर वार किया. इसके बाद भालू हमले करने के बजाय वहां से भाग गया. डुकरु जख्मी हालत में घर पहुंचा व उसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी ले गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

