गोइलकेरा/चक्रधरपुर.
गोइलकेरा प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को बैठक की. इसमें मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सह पश्चिम सिंहभूम जिला पर्यवेक्षक डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु रहे. उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची की एसआइआर प्रक्रिया को लेकर सतर्क रहें. ध्यान रखें कि एक भी मतदाता अधिकार से वंचित न हों. उनका नाम मतदाता सूची से न कटे. कांग्रेस के बीएलए की जिम्मेदारी अधिक है. डॉ बलमुचु ने कहा कि झारखंड में पंचायती राज व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए पेसा कानून जल्द लागू होगा. ग्राम सभा के अधिकार मजबूत होंगे. मुंडा-मानकी व्यवस्था के साथ ग्रामीणों की सहभागिता बढ़ेगी. पश्चिम सिंहभूम जिले में आदिवासी व मूलवासियों के कई वनाधिकार दावे लंबित हैं. इसके जल्द निपटारे के लिए कांग्रेस राज्य सरकार से ठोस कार्रवाई की मांग करेगी. कांग्रेस जिला अध्यक्ष रंजन बोयपाई ने कहा कि झारखंड गठन के मूल उद्देश्यों की पूर्ति अभी अधूरी है. केंद्र सरकार सत्ता में आम जनता की भागीदारी को खत्म करने की कोशिश कर रही है. उसे चुनौती देने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता सदैव तैयार रहें.
बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सोनाराम कोड़ा ने की. मौके पर जिला महासचिव राजेश चौरसिया, जिला उपाध्यक्ष विजय तिग्गा, मंडल अध्यक्ष गोरा सिंह पुरती, मंडल अध्यक्ष जॉनसन दास, मतिहस पुरती, मुखिया जोंको अंगरिया, लालमोहन ठाकुर, जुर चेरवा, कुजरी मेलगंडी आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

