चाईबासा. इमाम हुसैन की याद में मुहर्रम जुलूस रविवार को चाईबासा में शाम पांच बजे सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की अगुवाई में बड़ी बाजार उर्दू लाइब्रेरी के पास से निकाला गया. जुलूस में शामिल खिलाड़ियों ने लाठी, भाला, तलवार, आग से एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाये. जुलूस मुस्लिम बहुल क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए यशोदा चौक होते हुए शहीद पार्क पहुंचा. शहीद पार्क से वापस उसी मार्ग से होते हुए देर रात करबला पहुंचा. लोगों ने इमाम हुसैन के नाम से नियाज-फातेहा कर जुलूस को समाप्त किया. यहां भी खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रकार के खेलों का प्रदर्शन किया.
9 लाइसेंसी और 17 गैर लाइसेंसी अखाड़ा हुए शामिल
जुलूस में 9 लाइसेंसी अखाड़ा समेत 17 गैर लाइसेंसी अखाड़ा शामिल हुए. खिलाड़ी पार्टी के अलावा दुलदुल, रॉकेट ऑपरेशन सिंदूर की झाकी, ताजिया, सिप्पड, निशान और ताशा पार्टी के साथ शामिल हुए. जुलूस में या हुसैन या हुसैन के नारे से गूंज रहा था. जुलूस में मस्जिद मुहल्ला, बरकंदाज टोली, कुरैशी मुहल्ला, साहिल चौक, असरा मस्जिद चौक, हिंद चौक, नीचे टोला, ईदगाह, गरीब कॉलोनी, हड्डी गोदाम गौशनगर के लोग शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

