चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर स्थित डीआरएम सभागार में शुक्रवार को दूसरे दिन भी 74वां पीएनएम की बैठक हुई. डीआरएम तरुण हुरिया की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में रेल प्रशासन के तमाम विभाग के अधिकारी समेत मेंस यूनियन के पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में पीएनएम के शेष 20 एजेंडों पर विचार-विमर्श किया गया. रेलकर्मियों की चिकित्सा सुविधा पर विशेष जोर दिया गया. रेल अस्पतालों में मिल रही सुविधाओं को अपग्रेड करने का निर्णय लिया गया. मेंस यूनियन के मंडल संयोजक एमके सिंह व जवाहर लाल ने कहा कि रेलवे अस्पतालों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल के सभी रेलवे अस्पतालों में सुरक्षा की जिम्मेवारी निजी सुरक्षा एजेंसी को सौंपी जायेगी. जबकि सभी छोटे व बड़े रेलवे अस्पतालों में लैब की सुविधा एवं अत्याधुनिक जांच मशीनें उपलब्ध करायी जायेंगी. टाटानगर, चक्रधरपुर, बंडामुंडा, राउरकेला, झारसुगुड़ा, सीनी, डांगुवापोसी व आदित्यपुर रेल अस्पतालों में अत्याधुनिक लैब स्थापित की जायेगी. लैब में सभी जांच मशीनों की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. रेल अस्पतालों के सभी वार्डाें को वातानुकूलित किया जायेगा. पीएनएम में चक्रधरपुर, टाटानगर, राउरकेला, बंडामुंडा, झारसुगुड़ा, डांगुवापोसी, सीनी, आदित्यपुर शाखा के मेंस यूनियन पदाधिकारी मौजूद थे.ट्रैक मेंटेनरों के लिए बनेंगे विश्राम कक्ष
रेल मंडल के सभी जगहों में रेलवे कॉलोनियों की स्थिति दयनीय है. रेल कॉलोनियों की जर्जर सड़कों को दुरुस्त किया जायेगा. रेलवे कॉलोनियों में बिजली तार को अंडरग्राउंड किया जायेगा. वहीं कॉलोनियों के बीच मैदान में ओपन जिम खोला जायेगा. रनिंग स्टाफ की लॉबी के तर्ज पर टीटीई को भी लॉबी में सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. ट्रैक मेंटेनरों के लिए जगह-जगह विश्राम कक्ष बनाया जायेगा. इसमें ट्रैक मेंटेनर विश्राम और बैठकर भोजन कर सकेंगे. रेल मंडल के सभी जगहों में रेलकर्मियों के लिए अलग से वाहन पार्किंग की सुविधा दी जायेगी, ताकि वे नि:शुल्क अपनी बाइक व साइकिल पार्किंग कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

