चाईबासा. तांतनगर प्रखंड के अंगारडीहा गांव में बुधवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-2.0 के तहत वाटरशेड यात्रा समारोह आयोजित हुआ. उपायुक्त ने कहा कि जल संरक्षण व संचयन तथा भूजल स्तर को बढ़ाने में हम सभी की सहभागिता जरूरी है. हम जानते हैं कि पानी कितना महत्वपूर्ण है. जल के बिना न खेती कर सकते हैं, न मवेशी पाल सकते हैं. स्वयं के लिए भोजन तैयार नहीं कर सकते हैं. अब आवश्यकता आन पड़ी है कि हम आपस में मिल-बैठकर पानी के लिए चिंतन करें. ग्राम स्तर पर ग्राम सभा में जल संचयन व संरक्षण के मुद्दों पर चर्चा कर कैसे भूजल के स्तर को बढ़ाएंगे. उपायुक्त ने कहा कि हमारा जिला भौगोलिक दृष्टिकोण से काफी उतार-चढ़ाव वाला है. इस कारण बारिश का पानी बहकर निकल जाता है. उसका संचयन ठीक से नहीं हो पाता है. उन्होंने कहा कि जल संचयन व संरक्षण के कार्यों को जन आंदोलन के रूप में संचालित करना आवश्यक है.
जल संरक्षण में बेहतर प्रदर्शन करने वाले किसान पुरस्कृत
उपायुक्त ने भूमि संरक्षण के लिए तालाब किनारे पौधरोपण, जल संरक्षण के तहत लाभुक के खेत में मेढ़बंदी कार्य का शुभारंभ किया. उपायुक्त ने जल संरक्षण कार्य में बेहतर प्रदर्शन करने वाले किसानों को पुरस्कृत किया. उनके बीच विभिन्न प्रकार के बीज का वितरण किया. उपायुक्त के नेतृत्व में पदाधिकारी व किसानों ने जल संरक्षण व संचयन को बढ़ावा देने तथा आसपास के लोगों को प्रेरित करने की शपथ ली.
जल संरक्षण व संचयन को गंभीरता से लें किसान
डीसी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि समारोह में उपस्थित किसान जल संरक्षण व संचयन की आवश्यकता को गंभीरतापूर्वक समझेंगे. यहां उपलब्ध आधारभूत व तकनीकी जानकारी से जल संरक्षण के कार्यों को बढ़ावा देंगे. उप विकास आयुक्त व सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने मौजूदा परिदृश्य में जल संरक्षण व संचयन के महत्व पर विस्तार से अपनी बातों को रखा.
मौके पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी अर्णव मिश्रा, तांतनगर के बीडीओ पवन आशीष, जिला परिषद सदस्य, जिला कृषि पदाधिकारी, अंगारडीहा पंचायत के मुखिया व ग्रामीण उपस्थित रहे. अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. जल संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए वाटरशेड यात्रा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है