13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : घटना भाजपा की साजिश, मधु कोड़ा और चंपाई ने स्क्रिप्ट लिखी : झामुमो

जिला अध्यक्ष सोना राम देवगम व विधायक सुखराम उरांव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगाया आरोप

चाईबासा. चाईबासा के तांबो चौक पर ग्रामीणों के धरना -प्रदर्शन पर लाठी चार्ज की घटना के बाद सियासी पारा गरमा गया है. भाजपा और झामुमो एक दूसरे पर हमलावर है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष सोना राम देवगम व विधायक सुखराम उरांव ने पश्चिमी सिंहभूम में बढ़ती सडक दुर्घटनाओं को लेकर परिसदन में प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि आंदोलन के आड़ में हुई घटना भाजपा की लिखी स्क्रिप्ट है. यह पूरी घटना पूर्व नियोजित है. भाजपा के मधु कोड़ा व चंपाई सोरेन आदि ने लिखा है.

एनएच पर नो इंट्री लगाना केंद्र सरकार का मामला :

उन्होंने कहा कि मंझारी, चक्रधरपुर, मनोहरपुर जाने वाले वाली सड़क व सरायकेला में भी दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं. ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं हो रहा है. हेलमेट नहीं पहनना व नशापान कर वाहन चलाने से भी दुर्घटनाएं हो रही हैं. जहां तक नो इंट्री की मांग का सवाल है, एनएच केंद्र सरकार के अधीन है. नो इंट्री का अधिकार उसी को है. भाजपा का नियत भोले- भाले आदिवासियों को रास्ता दिखाने का काम करना चाहिए.

घाटशिला चुनाव को डायवर्ट करने के लिए हुई घटना

नेताओं ने कहा कि मंत्री दीपक बिरुवा घाटशिला उप चुनाव का कमान संभाल रहे हैं. वहां करीब 18 हजार वोटर हैं, जो झामुमो के पक्ष में गोलबंद हो रहे हैं. ऐसे में कहीं न कहीं भाजपा के इशारे पर घाटशिला चुनाव को डायवर्ट करने के लिए इस आंदोलन को भोले- भाले आदिवासी मूल- वासी को ढाल बनाया जा रहा है. ये लोग इस तरह सके सामाजिक लडाई में अपना हित साधना चाहते हैं.

राज्य की जनता भाजपा के बहकावे में न आये

नेताओं ने कहा कि लोग उनके बहकावे में ना आएं और उनका मोहरा नहीं बनें. मुख्य मंत्री बहुत ही संवेदनशील हैं, जो भी समस्याएं हैं उसका समाधान होना चाहिए. हमलोग आम जनता के साथ हैं. इससे पहले भी इन लोगों द्वारा प्रयास किया गया था. इस अवसर पर झामुमो के जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी, राहुल आदित्य आदि भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel