चाईबासा. सदर बाजार स्थित काली मंदिर में शनिवार को मां विपदतारिणी की पूजा-अर्चना धूमधाम व भक्तिभाव से की गयी. महिलाओं ने मां दुर्गा के विपदतारिणी रूप के आगे माथा टेककर अपने परिवार की सुख- समृद्धि की कामना की. एक- दूसरे की मांग में सिंदूर लगाकर सदा सुहागिन रहने की कामना की. पुजारियों ने महिलाओं की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर हर विपदा से दूर रहने का आशीर्वाद दिया. पूजा का आयोजन व संचालन सदर बाजार की श्री श्री काली मंदिर ट्रस्ट कमेटी ने किया. विदित हो कि मां की पूजा हर साल महाप्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा के बाद शनिवार और मंगलवार को होती है. पिछले 200 वर्षों से पूजा हो रही है. काली मंदिर में आयोजन सेवारत राय परिवार ने किया. महिलाओं ने दिनभर उपवास रखा. मुख्य पुजारी दिव्येन्दु राय व सहयोगी परिमल गांगुली, अनूप मुखर्जी, नाडु गोपाल राय ने विधि-विधान से पूजा करायी. पूजा में 13 किस्म की सामग्री की 13-13 की गिनती में भोग लगाया जाता है. भोग में पूड़ी, पुआ, पान, सुपारी, लाैंग-इलायची मूंगदाल, फल, खीर, मिष्ठान, चेरी इत्यादि से भोग लगाया जाता है. यह पूजा परिवार के मंगल के लिए और परिवार को आपदा से रक्षा के लिए की जाती है. मां की पूजा-अर्चना के लिए काली मंदिर में शनिवार सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ रही. पूजा के उपरांत व्रतियों व भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. टुंगरी के मां तारा मंदिर में भक्तिभाव व श्रद्धा से पूजा की गयी. काली मंदिर में पूजा का सफल संचालन सव्यसाची राय, सुशांत राय, विद्युत राय, त्रिशानु राय, जयंत शेखर राय, सौरव राय, भवतोष राय, जयंत राय, प्रदीप कुमार राय, अनूप राय, प्रवीण राय, हृदय शेखर राय, श्लोक राय, सिद्धार्थ राय सहित राय परिवार के सदस्यों की देखरेख में हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

