चाईबासा.
प्रभात खबर के तत्वावधान में अखबार के हॉकरों का श्रम एवं ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए शनिवार को शिविर लगाया गया. इस दौरान प्रभात खबर अखबार के चाईबासा ब्यूरो कार्यालय में शाम तक हाॅकरों का श्रम एवं ई-श्रम कार्ड बनाया गया. जैसे ही हॉकरों को प्रभात खबर अखबार द्वारा श्रम कार्ड बनवाने की जानकारी मिली, सुबह से ही हॉकरों का कार्यालय में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. इसके बाद श्रम विभाग के कर्मियों ने जरूरी दस्तावेजों के आधार पर श्रम और ई श्रम कार्ड बनाने का सिलसिला शुरू किया. यह क्रम शाम छह बजे तक चलते रहा. श्रम और ई-श्रम कार्ड बन जाने के बाद हॉकरों ने प्रभात के इस कार्यक्रम को सराहनीय कदम बताया. हॉकरों ने बताया कि श्रम कार्ड के बन जाने से न केवल उनका काम करने का रफ्तार बढेगा, बल्कि उन्हें और परिवार को आर्थिक सहायता भी मिल सकेगा. श्रम व ई श्रम बनाने में जिला श्रम कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर सुशील कुमार व अनुसेवक सलीम टोपनो ने सराहनीय भूमिका निभाई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

