11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : या हुसैन या अली के नारों से गूंजा कोल्हान

चक्रधरपुर में बारिश के बाद भी रविवार को मुहर्रम का अखाड़ा जुलूस धूमधाम से निकाला गया. पूरी शान और शौकत के साथ सभी 11 अखाड़ों द्वारा भव्य जुलूस निकाला गया

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर में बारिश के बाद भी रविवार को मुहर्रम का अखाड़ा जुलूस धूमधाम से निकाला गया. पूरी शान और शौकत के साथ सभी 11 अखाड़ों द्वारा भव्य जुलूस निकाला गया. इनमें 9 अखाड़े शहरी और 2 अखाड़े ग्रामीण क्षेत्र से निकाले गये. लोग भीगते हुए इमाम हुसैन की शहादत को याद करते नजर आए. जगह-जगह से पहुंचे निशान और अखाड़ों का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया. जुलूस में ””या हुसैन”” की सदाएं गूंजती रहीं. नगरवासी इस परंपरागत आयोजन को देखने के लिए बड़ी उत्सुकता के साथ पहुंचे थे. चक्रधरपुर परंपरा, आस्था और शौर्य से गूंज उठा. नगरवासी इस ऐतिहासिक आयोजन में भाग लेकर न केवल श्रद्धा प्रकट किए बल्कि अपनी सांस्कृतिक विरासत को भी जीवंत रखा.

शहरी क्षेत्र के अखाड़े में दिखा कला और परंपरा का संगम

शहरी क्षेत्र के सभी अखाड़े अपने-अपने मोहल्लों से जुलूस निकाला, जो निर्धारित मार्ग से होते हुए नगर के मुख्य पवन चौक में एकत्र होकर पारंपरिक खेलों का प्रदर्शन किया. झांकियां, ताशा, लाइटिंग और अन्य पारंपरिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने हुनर का प्रदर्शन किए. अखाड़ों में ढोल और ताशे बज रहे थे. कहीं कर्बला के शहीदों की शान में मरसिए पढ़े जा रहे थे. अखाड़ों के आगे-आगे लंबे लंबे धार्मिक झंडा (अलम) लेकर युवा चल रहे थे. शाम 7.45 बजे के बाद ही अखाड़ा चौक पर पहुंचा था. यहां घंटों पारंपरिक खेल का आयोजन किया गया. आयोजन के उपरांत सभी अखाड़े अपने स्थानों को लौट आए.

ग्रामीण क्षेत्र में भी परंपरागत खेलों का आयोजन हुआ

ग्रामीण क्षेत्र के दो अखाड़े चोंगासाईं और सिमीदीरी दोनों सिमीदीरी उर्दू मध्य विद्यालय के पास स्थित मैदान में एकत्र होकर पारंपरिक औजारों जैसे बरछा, भाला, तलवार, ढाल, बाना आदि से कलात्मक खेलों का प्रदर्शन किया. यहां के खिलाड़ी इन पारंपरिक युद्ध कलाओं में विशेष निपुणता रखते हैं. चोंगासाईं अखाड़ा के खलीफा मो जाकिर और सिमीदीरी अखाड़ा के खलीफा आफताब आलम ने यहां नेतृत्व किया. दोनों अखाड़ा स्थल पर हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी.

चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था

जुलूस को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित बनाने के लिए प्रशासन मुस्तैद रहा. मुख्य चौक, अखाड़ा स्थल, अखाड़ा मार्ग एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन निगरानी और अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी भी लगाये गये थे. अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी, अंचल अधिकारी सुरेश कुमार सिंहा, नगर प्रशासक राहुल यादव समेत अन्य अधिकारी मुस्तैद रहे.

खरसावां में मना मुहर्रम का त्योहार

जुलूस आजखरसावां. खरसावां में मुहर्रम सादगी से मनाया गया. मुस्लिम समाज ने विशेष रोजा रख फातिहा पढ़ी. कई लोगों ने विशेष नमाज अदा की. शनिवार की रात खरसावां के बेहरासाही स्थित इमामबाड़े में फातिहा पढ़ी गयी. खरसावां में मुहर्रम का जुलूस 7 जुलाई सोमवार को निकाला जायेगा.

नोवामुंडी में आज निकलेगा मुहर्रम जुलूस

नोवामुंडी में 7 जुलाई को मुहर्रम जुलूस निकाला जायेगा. इसे लेकर रविवार को थाना प्रभारी नयन कुमार सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया.थाना प्रभारी के नेतृत्व में नोवामुंडी थाने से संग्राम साईं मेन रोड तक फ्लैग मार्च किया गया. थाना प्रभारी द्वारा लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाने की अपील की गयी. कहा कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं दें. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की घटना की जानकारी मिलने पर तुरंत थाने को सूचित करेंगे. फ्लैग मार्च में नोवामुंडी थाना प्रभारी नयन कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर अजय पासवान व सुरक्षा बल एवं जैप के जवान शामिल रहे.

2 बजे से भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक :

मुहर्रम जुलूस को लेकर दोपहर 2:00 बजे से भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाया गया है. वहीं बिजली विभाग के कनीय अभियंता ने बताया कि जुलूस के दौरान बिजली की कटौती आवश्यकतानुसार की जाएगी. विभाग के लाइनमैन को साथ रहने के लिए कहा गया है.

सेंट्रल कमेटी ने खलीफा को किया सम्मानित

मुहर्रम अखाड़ा जुलूस के दौरान मुहर्रम सेंट्रल कमेटी द्वारा सभी अखाड़ों के खलीफा, लाइसेंसधारक व गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया. इनमें मुख्य रूप से दंदासाईं अखाड़ा के खलीफा मो जावेद, बांग्लाटांड़ के खलीफा तौसीफ अखतर, पुराना वार्ड संख्या 10 अखाड़ा के खलीफा मो नदीम, लोको चांदमारी अखाड़ा के खलीफा मनव्वर खान, चांदमारी अखाड़ा के खलीफा सरवर निहाल, सौदागर पट्टी अखाड़ा के खलीफा मो तारिक अनवर, ग्वाला पट्टी के खलीफा मो आजाद गद्दी, पापड़हाता अखाड़ा के खलीफा एजाज खान, पोटका अखाड़ा के खलीफा मो शाहनवाज शामिल हैं. सम्मान समारोह में सेंट्रल कमेटी के अध्यक्ष कमाल अख्तर, उपाध्यक्ष मो मुमताज अंसारी, सचिव उस्मान गनी खान, उप सचिव ताज आलम, कोषाध्यक्ष मो निसार, शहादत हुसैन, अनवर खान, शकील अंसारी, मो अशरफ, मो कलीम मंटू, शेख फिरोज, सुहैल असलम, साजिद अनवर, एजाज अहमद आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel