36.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Jharkhand Naxal News : 10 लाख के इनामी नक्सली रहे जीवन कंडुलना के दस्ते का सक्रिय सदस्य बुधु हंसे गिरफ्तार, 22 IED बम भी बरामद, केन बम प्लांट करने में माहिर है बुधु

Jharkhand Naxal News, West Singhbhum News, चाईबासा (सुनील सिन्हा) : पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन ने संयुक्त छापामारी कर प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के बुधु हंसे को गिरफ्तार कर लिया. वह टेबो थाना क्षेत्र के उलिलोर गांव के रंगरूड़ी टोला का रहनेवाला है. पिछले करीब ढाई साल से वह 10 लाख के इनामी जोनल कमांडर जीवन कंडुलना के दस्ते में सक्रिय था. जीवन कंडुलना केन बम प्लांट करने सहित अन्य कामों में बुधु हंसे का इस्तेमाल करता था. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने गुदड़ी थाना क्षेत्र के सोयमारी एवं दुआरोली जंगल रास्ते से 22 आइइडी (केन बम) बरामद किया गया है. आपको बता दें कि पिछले दिनों जीवन कंडुलना ने रांची पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है.

Jharkhand Naxal News, West Singhbhum News, चाईबासा (सुनील सिन्हा) : पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन ने संयुक्त छापामारी कर प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के बुधु हंसे को गिरफ्तार कर लिया. वह टेबो थाना क्षेत्र के उलिलोर गांव के रंगरूड़ी टोला का रहनेवाला है. पिछले करीब ढाई साल से वह 10 लाख के इनामी जोनल कमांडर जीवन कंडुलना के दस्ते में सक्रिय था. जीवन कंडुलना केन बम प्लांट करने सहित अन्य कामों में बुधु हंसे का इस्तेमाल करता था. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने गुदड़ी थाना क्षेत्र के सोयमारी एवं दुआरोली जंगल रास्ते से 22 आइइडी (केन बम) बरामद किया गया है. आपको बता दें कि पिछले दिनों जीवन कंडुलना ने रांची पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है.

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार लिंडा ने बताया कि बुधे हंसे नक्सली दस्ते में काफी दिनों से सक्रिय था. उन्होंने बताया कि उसने इन केन बमों को पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए सड़क के किनारे दो- तीन जगहों पर छिपा रखा था. बरामदगी के बाद बमों को नष्ट कर दिया गया. इस घटना के संदर्भ में गुदड़ी थाना में भारतीय दंड संहिता विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, सीएलए एक्ट की सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज किया गया है. नक्सली बुधु हंसे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Also Read: Jharkhand Naxal Latest News : 10 लाख के इनामी नक्सली जीवन कंडुलना ने रांची पुलिस के समक्ष किया सरेंडर, पढ़िए किन जिलों में थी इसके नाम की दहशत

पुलिस अधीक्षक श्री लिंडा को विभिन्न सूत्रों से जानकारी मिली थी कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के सदस्यों के द्वारा गुदड़ी थाना अंतर्गत सोयमारी एवं दुआरोली जंगल रास्ते में सुरक्षा बलों को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से आईईडी बम (केन बम) लगाया गया है. सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ 60 बटालियन की संयुक्त छापामारी टीम गठन कर अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा. साथ ही पूछताछ भी की. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम बुधु हंसे बताया. उसने पुलिस को नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए बमों के स्थान भी बताये, जिसके बाद इन बमों को बरामद कर लिया गया.

Also Read: Jharkhand Naxal News : चाईबासा में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 21 किलो आइइडी बम हुआ बरामद

गौरतलब है कि इस साल पिछले दो माह में ही जिला पुलिस को नक्सलियों द्वारा विभिन्न जगहों पर प्लांट किये व छिपाकर रखे गए करीब 70 बमों को बरामद करने में सफलता मिली है, जबकि पिछले साल पुलिस ने नक्सलियों द्वारा पोड़ाहाट व सारंडा जंगल में छिपाकर रखे गए कुल 130 बम बरामद किये थे. वहीं सिर्फ दो माह में ही नक्सलियों द्वारा जंगल के रास्ते में प्लांट किये गए व छिपाकर रखे गए 70 बमों की बरामदगी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है.

छापामारी टीम में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान उमेश कुमार, सीआरपीएफ 60 बटालियन के सहायक समादेष्टा पंकज राय, एमवी प्रताप सिंह, अवनीश यादव, सोनुवा अंचल के पुलिस निरीक्षक शंकर प्रसाद समेत सीआरपीएफ 60 बटालियन के सशस्त्र बल एवं सैट -03 के सशस्त्र बल शामिल थे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें