चाईबासा.
पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ की ओर से चल रहे 32वीं एसआर रूंगटा बी-डिवीजन लीग के पहले सेमीफाइनल मैच में जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब ने फेनेटिक क्लब चाईबासा को सात विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान में शनिवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फेनेटिक क्लब की टीम 24.3 ओवर में 125 रन बनाकर ऑ आउट गयी. सावन गोप ने 39 व कृष्णा देवगम ने 36 रन बनाये. जगन्नाथपुर के मेराजुल इस्लाम ने तीन, सर्वेश ने तीन व प्रणव त्रिपाठी ने दो विकेट हासिल किये. इधर, लक्ष्य का पीछा करने उतरी जगन्नाथपुर की टीम ने 13 ओवर में तीन विकेट पर 128 रन बनाकर मैच जीत ली. अंकित शर्मा ने 71 रनों की पारी खेलकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. प्रणव त्रिपाठी ने 32 रन बनाये. वहीं, फेनेटिक के सावन गोप, अंश राज व अभिषेक बोदरा ने एक-एक विकेट हासिल किये. एसोसिएशन के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि एक दिसंबर को फ्रेंड्स क्लब चाईबासा व एसआर रूंगटा ग्रुप चाईबासा के बीच होगा. फाइनल मैच 2 दिसंबर को होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

