26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : नोवामुंडी कॉलेज में इंटर की कक्षाएं 7 से : प्राचार्य

नोवामुंडी इंटर कॉलेज में शिक्षकों के साथ प्राचार्य ने की बैठक

नोवामुंडी. नोवामुंडी इंटर कॉलेज में मंगलवार को प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास की अध्यक्षता में बैठक हुई. प्राचार्य ने बताया कि इंटर के साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स संकाय में नामांकन जारी है. प्राचार्य ने आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-27 को लेकर विचार-विमर्श किया. तीनों संकायों के लिए पठन-पाठन 7 जुलाई से शुरू करने की जानकारी दी. बताया गया कि कॉलेज के इंटर साइंस का छात्र अंकित कुमार साह ने राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया. उन्होंने छात्र की सफलता के लिए शिक्षकों के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन का प्रतिफल बताया. प्राचार्य ने कहा कि हमारा प्रयास है, प्रत्येक वर्ष परीक्षा परिणाम बेहतर हो. इसके लिए शिक्षकों से समयबद्ध रूप से पाठ्यक्रम पूर्ण करने व शैक्षणिक अनुशासन को प्राथमिकता देने की बात कही.

नोवामुंडी कॉलेज में प्रतिभा सम्मान जल्द

प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन समिति के सदस्यों से अनुमोदन के बाद प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होगा. समारोह में नोवामुंडी व जगन्नाथपुर प्रखंड के सभी हाई स्कूलों व प्लस टू इंटर कॉलेज के प्राचार्य को आमंत्रित किया जायेगा. संबंधित विद्यालयों के प्राचार्य व प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया जायेगा. मौके पर प्रो. परमानन्द महतो, साबिद हुसैन, डॉ मुकेश कुमार सिंह, दिवाकर गोप, संतोष पाठक, राजकरण यादव, कुलजिंदर सिंह, धनीराम महतो,तन्मय मंडल, नरेश कुमार पान, क्रांति प्रकाश, भवानी कुमारी, लक्ष्मी मोदक, हीरा चातोम्बा, सुमन चातोम्बा, प्रतिभा सोमकुंवर, जगन्नाथ प्रधान, दयानिधि प्रधान, रामबहादुर चौधरी, गुरुचरण बालमुचु आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel