चाईबासा. नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआइ) के पश्चिमी सिंहभूम जिला उपाध्यक्ष अनीष गोप के नेतृत्व में विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने गुरुवार को कांग्रेस भवन ,चाईबासा में एनएसयूआइ का सदस्यता ग्रहण किया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कहा कि देश में विचारधारा की लड़ाई है, देश के युवा ही तय करेंगे कि वे किसके साथ हैं. कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय ने कहा कि छात्र इस देश की नींव हैं. एनएसयूआइ का उद्देश्य है कि छात्र-छात्राओं को छात्र सेवा में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना. एनएसयूआइ जिला उपाध्यक्ष अनीष गोप ने कहा कि छात्र संगठनों में शामिल होने से छात्रों को नेतृत्व क्षमता विकसित करने, समूह चर्चा करने और सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर बातचीत करने का मौका मिलता है. इस अवसर पर कांग्रेस जिला कोषाध्यक्ष ललित कर्ण, प्रखंड अध्यक्ष सिकुर गोप, कार्यालय सचिव सुशील दास, नये सदस्य क्रमश: राहुल सोलंकी, प्रकाश हेस्सा, विकाश बालमुचू, नितिन गोप, बीर सिंह हेस्सा, युवराज देवगम, बादल नायक, राबिंसन तिरिया, जगदीश यादव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

