मझगांव.मझगांव प्रखंड में ओलावृष्टि के साथ जमकर बारिश हुयी, इससे मौसम सुहाना हो गया. बुधवार अपराह्न 0 2 से 04 बजे तक करीब दो घंटे तक जमकर बारिश हुई. साथ ही ओले भी गिरे. इससे मौसम में अचानक तब्दीली आ गयी. विदित हो कि क्षेत्र के लोग गर्मी से परेशान थे. बारिश और ओलावृष्टि के कारण मौसम अचानक सुहाना हो जाने से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली हे. यह बारिश किसानों के लिए भी वरदान साबित होगी. बारिश के साथ आयी आंधी तूफान के कारण कई जगहों पर पेड़ की डालियां गिर गयी हैं. राहत की बात यह रही की आंधी तूफान के कारण किसी प्रकार का जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. बारिश के कारण तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है. बुधवार को मझगांव का अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गया है.
तेज हवा-पानी के साथ गिरे ओले, मंदिर का शेड उड़ा
गुवा.बड़ाजामदा और किरीबुरू क्षेत्र में बुधवार शाम अचानक मौसम का मिजाज बदला और तेज आंधी-पानी के साथ ओले भी गिरे. आंधी और ओलावृष्टि में कई जगहों पर बर्फ जमी नजर आयी. बारिश से मौसम सुहाना हो गया. दिन के करीब 3:30 बजे के बाद से रुक-रुक कर बारिश शुरू हुई. बुधवार को गुवा का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस रहा. गुवा से मनोहरपुर जाने वाले मार्ग पर नुईया स्थित मां वन देवी मंदिर के लिए प्रसाद बननेवाला किचेन का शेड हवा से उड़ गया. वहीं कई जगहों पर पेड़ों की टहनियां टूट कर गिर गयी. मौसम में आये इस बदलाव से लोगों ने राहत की सांस ली. ओलावृष्टि से खेत में लगी सब्जियों की फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में भी हल्की बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है